CEED और UCEED 2023 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज, ऐसे भरें फॉर्म

CEED, UCEED 2023 Registration: कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. हालांकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म 16 नवंबर तक भरा जा सकता है.

Advertisement
Read Time: 23 mins
C
नई दिल्ली:

CEED, UCEED 2023 Registration: कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन  (CEED 2023) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED 2023) के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. आईआईटी बांबे बुधवार, 9 नवंबर 2022 को CEED और UCEED 2023 रजिस्ट्रेशन विंडो को आज बंद कर देगा. ऐसे में जो छात्र CEED और UCEED 2023 एप्लीकेशन फॉर्म को भरना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. सीईईडी 2023 (CEED 2023) रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार ceed.iitb.ac.in पर जबकि यूसीईईडी (UCEED 2023) रजिस्ट्रेशन के लिए uceed.iitb.ac.in पर जाएं. हालांकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन फॉर्म को 16 नवंबर 2022 तक भरा जा सकता है. 

ICSE Datesheet 2023: आईसीएसई क्लास 10वीं डेटशीट पर आई ये नई अपडेट, टाइमटेबल cisce.org से डाउनलोड करें

सीईईडी और यूसीईईडी आवेदन फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

Advertisement

सीईईडी और यूसीईईडी के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के दौरान करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इसके लिए 3,600 रुपये, जबकि एससी, एसटी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए 1800 रुपये शुल्क देना होगा.

Advertisement

GATE 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो एक्टिव, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन फॉर्म में बदलाव 

Advertisement

इससे पहले सीईईडी और यूसीईईडी  2023 एप्लीकेशन प्रोसेस की अंतिम तारीख 4 नवंबर थी और विलंब शुल्क के साथ उम्मीदवार 11 नवंबर तक आवेदन कर सकते थे. 

Advertisement

UCEED/CEED 2023: ऐसे भरें आवेदन फॉर्म

1.यूसीईईडी के लिए की यूसीईईडी की आधिकारिक वेबसाइट - uceed.iitb.ac.in और सीईईडी  के लिए ceed.iitb.ac.in पर जाएं.

2.इसके बाद पंजीकरण पोर्टल लिंक पर क्लिक करें.

3. उम्मीदवार अब अपना ईमेल दर्ज करें और रजिस्टर पर क्लिक करें.

4. अब आवश्यक विवरण भरें, तदनुसार दस्तावेज अपलोड करें.

5. इसके बाद CEED और UCEED पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

6. अब आवेदन फॉर्म जमा कर दें. 

7.अंत में सबमिट फॉर्म का प्रिंट निकालें और संभाल कर रखें. 

CSEET 2022: कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट आज, टेस्ट से पहले डाउनलोड करें एग्जाम ब्राउजर 


 

Featured Video Of The Day
Soulfree- Disabled Persons के समान अधिकार के लिए पहल
Topics mentioned in this article