CBSE अपने विदेशी स्कूलों के लिए वैश्विक पाठ्यक्रम कर रहा तैयार, शैक्षणिक सत्र 2026-27 से पाठ्यक्रम की शुरुआत 

CBSE Global Curriculum: सीबीएसई अपने विदेशी स्कूलों के लिए 2026-27 शैक्षणिक सत्र से वैश्विक पाठ्यक्रम विकसित कर रहा है, जिसका उद्देश्य कैम्ब्रिज इंटरनेशनल (सीआई) और आईबी से प्रतिस्पर्धा करना है, जिससे वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी शिक्षण अनुभव प्रदान किया जा सके.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CBSE अपने विदेशी स्कूलों के लिए वैश्विक पाठ्यक्रम कर रहा तैयार
नई दिल्ली:

CBSE Global Curriculum: सीबीएसई अपने विदेशी स्कूलों के लिए 2026-27 शैक्षणिक सत्र से वैश्विक पाठ्यक्रम विकसित कर रहा है, जिसका उद्देश्य कैम्ब्रिज इंटरनेशनल (सीआई) और आईबी से प्रतिस्पर्धा करना है, जिससे वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी शिक्षण अनुभव प्रदान किया जा सके. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सीबीएसई शैक्षणिक सत्र 2026-27 से इस पाठ्यक्रम को शुरू करने की योजना को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है और मसौदा सार्वजनिक रूप से पेश करने से पहले विस्तृत चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई गई है.

JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, करेक्शन 27 फरवरी से

पिछले सप्ताह केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने एक बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें सीबीएसई को वैश्विक पाठ्यक्रम के कार्यान्वयन के तौर-तरीकों के साथ एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया था. 

UGC NET दिसंबर 2024 रिजल्ट घोषित, JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158 वहीं केवल PhD एडमिशन के लिए एक लाख से अधिक उम्मीदवार पास, Direct Link

बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘वैश्विक पाठ्यक्रम नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) से संबंधित व्यापक सुधार योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य छात्रों को विश्व स्तरीय प्रतिस्पर्धी शिक्षण अनुभव प्रदान करना है.''

उन्होंने कहा, ‘‘जो अंतरराष्ट्रीय स्कूल वर्तमान में अन्य बोर्ड से संबद्ध हैं, उनके पास भी यह पाठ्यक्रम पढ़ाने का विकल्प होगा और यही बात भारत में सीबीएसई स्कूलों पर भी लागू होगी.''

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Chirag-Prashant Kishor-Owaisi मिलकर बदलेंगे बिहार का समीकरण? | Bole Bihar
Topics mentioned in this article