CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जल्द जारी करेगा, रिजल्ट डेट की तारीख यहां जानें

CBSE Class 10th and 12th Board Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की इस साल की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं और लाखों बच्चों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
CBSE Board Result 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट अगले महीने की इस तारीख को
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 10th, 12th Result 2024 Updates: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की इस साल की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं. इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 में कुल मिलाकर 21,499 स्कूलों के 38 लाख छात्रों ने भाग लिया है. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गईं, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक चली थीं. बोर्ड परीक्षा के समाप्त होते ही छात्रों का अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार शुरू हो गया है. खबरों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड भी रिजल्ट की तैयारियों में जुट गया है और किसी भी वक्त सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर सकता है. उम्मीद है कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे अगले महीने यानी मई 2024 में जारी कर दिए हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 12 से 15 मई के बीच जारी किए जा सकते हैं. 

CBSE Board Result 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 में ना होगा डिविजन ना ही होगा कोई टॉपर, पर्सेंटेज का भी नहीं चलेगा पता, जानें पूरी बात 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हो सकता है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा पिछले साल की तारीख यानी 12 मई को ही कर दें. जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. सीबीएसई  बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और स्कूल नंबर का प्रयोग करना होगा. हालांकि सीबीएसई बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर इस साल के रिजल्ट के लिए तारीखों की पुष्टि अब तक नहीं की है.

Advertisement

CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 की तारीख पर मेजर अपडेट, पूरी जानकारी यहां 

10वीं का पास प्रतिशत 93.12% और 12वीं का 90.68% रहा

पिछले वर्ष के आंकड़ों के आधार पर सीबीएसई 10वीं कक्षा में कुल 20,16,779 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनका कुल पास प्रतिशत 93.12 था. वहीं सीबीएसई 12वीं कक्षा में, कुल 1450174 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनका कुल पास प्रतिशत 90.68 था. पिछले साल, सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 12 मई 2023 को जारी किए गए थे. 

Advertisement

33 प्रतिशत अंक जरूरी

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए एक छात्र को सभी विषयों में कुल मिलाकर न्यूनतम 33% (आंतरिक मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षा के अंकों को ध्यान में रखते हुए) अंकों की जरूरत होगी. हालांकि बोर्ड रिजल्ट में छात्रों के पर्सेंटेज और डिविजन की जानकारी नहीं होगी. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में चेक कर सकते हैं.

Advertisement

NCERT फ्री ऑनलाइन कोर्स SWAYAM पोर्टल पर, सीबीएसई बोर्ड 11वीं, 12वीं के छात्रों को मिलेगा लाभ, फ्री में कर सकेंगे पढ़ाई, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check CBSE Board 10th, 12th Result 2024 Online?

  1. सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या results.gov.in पर जाएं.

  2. इसके बाद मेन वेबसाइट पर क्लिक करें.  

  3. अब लेटेस्ट@ cbse सेक्शन के तहत रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

  4. सीबीएसई 10वीं के छात्र 10वीं रिजल्ट लिंक पर और 12वीं के छात्र सीबीएसई 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  5. इसके बाद स्टूडेंट रोल नंबर और स्कूल नंबर दर्ज करें.

  6. ऐसा करने के साथ ही सीबीएसई 10वीं या सीबीएसई 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  7. अब स्टूडेंट अपना रिज्लट चेक करें और इसे भविष्य के लिए सहेंजे. 

CBSE Board 10th, 12th Result 2024: एसएमएस से ऐसे करें चेक 

  1. इस प्रारूप का उपयोग करके एसएमएस “cbse12 (roll number) (date of birth) (school number) (centre number)”

  2. उम्मीदवार का रोल नंबर, DDMMYYYY प्रारूप में जन्म तिथि, स्कूल नंबर और केंद्र संख्या प्रदान करें.

  3. इसके बाद 7738299899 नंबर पर एसएमएस भेजें. 

  4. सब्जेक्ट वाइज मार्क्स एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होंगे.

Featured Video Of The Day
Parliament में सुबह से लेकर अब तक क्या-क्या हुआ, देखें हंगामे की इनसाइड स्टोरी | Parliament Session