CBSE बोर्ड की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से, 10वीं, 12वीं की फेक Datesheet Viral

सोशल मीडिया पर इन दिनों सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट खूब वायरल हो रही है, जिसे देखते हुए सीबीएससी ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि वायरल हो रही सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की डेटशीट फर्जी हैं. छात्र और अभिभावक इन फर्जी खबरों से सावधान रहें.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
CBSE बोर्ड की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से, 10वीं, 12वीं की फेक Datesheet Viral
नई दिल्ली:

CBSE Date Sheet 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी 2023 से शुरू होंगी. वहीं थ्योरी परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी 2023 से किया जाएगा. हालांकि सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट अभी तक जारी नहीं की है, ना ही इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना दी है. वहीं सोशल मीडिया ( social media) पर सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की डेटशीट खूब वायरल हो रही है. जिसे देखते हुए बोर्ड ने एक स्टेटमेंट अपनी वेबसाइट पर जारी किया है. बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षाओं (CBSE 10th and 12th examinations) की डेट शीट अभी जारी नहीं की गई है और इसे जल्द ही जारी किया जाएगा.

Bihar Police Fireman Final Result 2022: बिहार पुलिस फायरमैन  का रिजल्ट csbc.bih.nic.in पर घोषित

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों (Board officials) ने कहा है कि डेटशीट के कई वर्जन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जो फर्जी (Fake Datesheet) हैं. बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इसके लिए छात्रों और अभिभावकों को थोड़ा इंतजार करना होगा. 

IGNOU Recruitment 2022: इग्नू में पीआरओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, सैलरी मिलेगी 39100

सीबीएसई बोर्ड द्वारा पहले घोषित तारीखों के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा 2023 15 फरवरी, 2023 से शुरू होगी, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 1 जनवरी, 2023 से किया जाएगा. कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी एग्जामिनर द्वारा आयोजित की जाएंगी, जबकि 10वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं इंटर्नल एग्जामिनरों द्वारा आयोजित की जाएंगी.

इग्नू से BEd, PHD और BSc Nursing करना चाहते हैं तो मौका अब भी, एंट्रेंस एग्जाम के लिए आज ही आवेदन करें

Advertisement

इस शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 में, सीबीएसई ने दो सत्र में बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया था.  हालांकि अगले सत्र से सीबीएसई फिर से एक ही सत्र में कक्षा 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा का आयोजन करेगा. सीबीएसई ने अभी थ्योरी परीक्षाओं की डेटशीट जारी नहीं की है.


 

Featured Video Of The Day
Netanyahu की एक चाल ने फेल किया Trump का Gaza Peace Plan? Saudi Arabia, Qatar, Turkey आगबबूला!
Topics mentioned in this article