CBSE Term 2 Exam: सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया, स्कूल कर सकेंगे डाउनलोड

CBSE Term 2 Exam: ई-परीक्षा पोर्टल पर अधिसूचना के अनुसार, सीबीएसई 10वीं और 12वीं टर्म 2 के प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हैं और केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से स्कूलों द्वारा डाउनलोड किए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 2022 जारी
नई दिल्ली:

CBSE Term 2 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की टर्म 2 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 2022 (Admit Card) जारी कर दिए हैं. ई-परीक्षा पोर्टल (e-Pareeksha Portal) पर अधिसूचना के अनुसार, सीबीएसई 10वीं और 12वीं टर्म 2 के प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हैं और केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in के माध्यम से स्कूलों द्वारा डाउनलोड किए जा सकते हैं.

सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल, 2022 से सभी कक्षाओं के लिए ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाएगी. छात्रों को सूचित किया जाता है कि सीबीएसई प्रवेश पत्र 2022 केवल स्कूल एफिलेशन नंबर का उपयोग करके डाउनलोड किया जा सकता है.

सीबीएसई टर्म 2 की परीक्षा पहले से निर्धारित कम किए गए पाठ्यक्रम के 50 प्रतिशत पर आयोजित की जाएगी. सीबीएसई टर्म 2 के पेपर में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों प्रश्न होंगे - केस-आधारित, स्थिति-आधारित, ओपन-एंडेड शॉर्ट आंसर और लॉन्ग आंसर टाइप प्रश्न. यह परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी.

CBSE 10th 12th Term 2 Admit Cards 2022: ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, ई-परीक्षा टैब पर क्लिक करें और फिर 'एडमिट कार्ड / सेंटर मटेरियल फॉर एग्जामिनेशन 2021-2022' विकल्प पर क्लिक करें.

3.लॉगिन करने के लिए अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज करें.

4.सीबीएसई टर्म 2 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

ये भी पढ़ें ः निजी स्कूल निकाय ने सीबीएसई से टर्म-1 परीक्षा का ‘वेटेज' कम करने का किया आग्रह

CBSE Term 2 Exam: सीबीएसई बोर्ड की टर्म 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड 

CBSE Result 2022: सीबीएसई 12वीं टर्म 1 रिजल्ट को लेकर नाखुश हैं तो 31 मार्च तक ऐसे दर्ज करें अपनी आपत्ति

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Update: Shinde, Ajit Pawar...महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा, जानिए अंदर की खबर