CBSE Term 2 Exam 2022: 10वीं, 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, 13 हजार केंद्रों पर होगी परीक्षा

CBSE Term 2 Exam 2022: सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा आज 26 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. देश भर में कक्षा 10वीं की परीक्षा 7,406 केंद्रों में जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 6,720 केंद्रों पर आयोजित की जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
CBSE Term 2 Exam 2022: 10वीं, 12वीं की परीक्षा आज से शुरू,
नई दिल्ली:

CBSE Term 2 Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की टर्म 2 की परीक्षा मंगलवार 26 अप्रैल से शुरू हो रही है, जिसमें 35 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे. 21 लाख (21,16,209) से अधिक छात्र 10वीं कक्षा की परीक्षा 7,406 केंद्रों पर देंगे, जबकि 14 लाख (14,54,370) छात्र देश के 6,720  परीक्षा केंद्र पर कक्षा 12वीं की परीक्षा में भाग लेंगे. ये भी पढ़ें ः CBSE 10th, 12th Term 2 Exams 2022: सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा आज से, 35 लाख से अधिक छात्र लेंगे भाग 

क्वेश्चन पेपर के बजाय परीक्षा में बंट गई आंसर गाइड, केरल के राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों से मांगी रिपोर्ट

CBSE Term 2 Exams 2022: सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा से पहले आज लाइव वेबिनार का करेगा आयोजन, सुबह 11 बजे वेबिनार

छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपना टर्म 2 हॉल टिकट व एडमिट कार्ड ले जाना होगा, और कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. इस बीच, इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) 2022 सेमेस्टर 2 परीक्षा 2022 कल से होम सेंटरों पर अंग्रेजी के साथ शुरू होगी. पहले दिन, कक्षा 10वीं के छात्र अपनी पेंटिंग, राय, गुरुंग, शेरपा, तमांग और थाई पेपर लेंगे, जबकि कक्षा 12वीं के छात्र एंटरप्रेन्योरशिप और ब्यूटी एंड वेलनेस पेपर में शामिल होंगे. सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के पेपर सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी.

छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपना टर्म 2 हॉल टिकट ले जाना होगा, और कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर फेस मास्क, हैंड सैनिटाइज़र ले कर जाना होगा. इसके साथ ही अनिवार्य रूप से कोविड-19 सोशल डिस्टेंसिंग दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार, टर्म -2 बोर्ड परीक्षा के दौरान केवल 18 छात्रों को एक कमरे में तीन पंक्तियों और छह छात्रों को एक पंक्ति में परीक्षा में बैठने की अनुमति है.

Featured Video Of The Day
America में Donald Trump के President बनते ही International Media में अब छाए रहेंगे ये बड़े चेहरे
Topics mentioned in this article