CBSE सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीख जारी, 10वीं, 12वीं के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन 

CBSE Board 2023: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीख जारी कर दी है. सीबीएसई 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जून से जबकि 10वीं की परीक्षा 17 जुलाई से होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
CBSE सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीख जारी, 10वीं, 12वीं के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन 
नई दिल्ली:

CBSE Supplementary Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम की तारीख जारी कर दी है. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जून को जबकि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई को होगी. बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेटशीट बाद में जारी की जाएगी. जिन छात्रों को कंपार्टमेंट के तहत रखा गया है या वे अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. छात्र ध्यान दें, फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2023 है. 

Maharashtra SSC Result 2023: आज जारी नहीं होगा महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, जानिए लेटेस्ट अपडेट 

स्कूलों को परीक्षा संगम लिंक के माध्यम से उम्मीदवारों की सूची जमा करनी होगी. सीबीएसई ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा, “केवल वे छात्र जिनका नाम ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है, उन्हें पूरक परीक्षा, 2023 में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी.”

RBSE 10th Result 2023 Live: 3 जून को राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम 17 जुलाई 2023 से होगी और इसमें समान पाठ्यक्रम और रेगुलर एग्जाम फॉर्मेट को फॉलो किया जाएगा. जो छात्र नियमित परीक्षा में एक या एक से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं या वैध कारणों से अनुपस्थित रहे हैं, वे पूरक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

JEE Advanced 2023: 15 हजार से नीचे रैंक होने पर छात्रों को इन IITs में मिल सकता है दाखिला, जानें कट-ऑफ

Advertisement

सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम की फीस

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए छात्रों को शुल्क भी देना होगा. रेगुलर छात्रों को प्रति विषय 300 रुपये देना होगा. विलंब शुल्क के साथ भी छात्र इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. विलंब शुल्क के रूप में छात्रों को 2000 रुपये देना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid के पास हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 10 और लोगों को गिरफ्तार किया | UP News