CBSE स्कूल एडमिशन की बड़ी खबर, कक्षा 1 में दाखिले की New Age Limit ने पैरेंट्स को किया परेशान, जानें पूरी बात

CBSE School Admission: सीबीएसई बोर्ड का शैक्षणिक सत्र इस महीने से शुरू हो रहा है. इसी बीच सीबीएसई स्कूलों में एडमिशन भी चल रहे हैं. सीबीएसई स्कूलों ने कक्षा I में प्रवेश के लिए नई आयु सीमा नियम लागू किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE स्कूल एडमिशन की बड़ी खबर, कक्षा 1 में दाखिले की New Age Limit
नई दिल्ली:

CBSE School Admission: सीबीएसई बोर्ड यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एक राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड है, जिसके देश में 24 हजार से भी अधिक स्कूल है. हर साल इस बोर्ड से लाखों बच्चे सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देते हैं. फिलहाल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं खत्म होने जारी रही हैं और सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार शुरू. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं 2024 और सीबीएसई रिजल्ट 2024 के बीच का यह समय पहली कक्षा से एडमिशन का भी होता है. ताजा अपडेट में हैदराबाद में सीबीएसई स्कूलों में बच्चों के एडमिशन को लेकर हंगामा मचा हुआ है. दरअसल हैदराबाद में सीबीएसई स्कूलों ने कक्षा 1 में दाखिले के लिए नई सीमा के नियम को लागू करने के साथ एडमिशन फीस बढ़ा दी है, जिसे लेकर अभिभावक भ्रमित हैं. ऐसा इसलिए है कि क्योंकि राज्य में स्कूल फीस पर कोई विनियमन नहीं है. 

CBSE बोर्ड ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, Unaffiliated स्कूलों  की लिस्ट जारी, दिल्ली के ये स्कूल शामिल, लिस्ट देखें

सीबीएसई स्कूलों के अधिकारियों ने प्रवेश शुल्क में 10% की वृद्धि के साथ-साथ कक्षा I में प्रवेश के लिए नई आयु सीमा नियम लागू किया है. तिरुपति रेड्डी समिति की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ स्कूलों में प्रवेश शुल्क में 10-30% की बढ़ोतरी की गई है, जिसमें कक्षा I के लिए 70,000 रुपये से 80,000 रुपये तक की फीस है. हैदराबाद में सीबीएसई और राज्य बोर्ड ( एसएससी ) के स्कूलों के बीच आयु सीमा में विसंगति है. सीबीएसई ने एसएससी के लिए पांच की तुलना में कक्षा I के लिए न्यूनतम आयु छह वर्ष निर्धारित की है. 

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम

हैदराबाद के अभिभावकों का तर्क है कि सीबीएसई स्कूलों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए छह साल की आयु सीमा कोई नया नियम नहीं है, लेकिन स्कूलों द्वारा इसे हाल ही में लागू किया गया है. पैरेंट्स का कहना है कि सीबीएसई बोर्ड और एसएससी के स्कूलों में आयु सीमा का नियम एक सा होना चाहिए. पैरेंट्स ने शिक्षा विभाग से इस मुद्दे का तुरंत समाधान करने का आग्रह करते हैं.

Advertisement

CBSE Class 12 Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम इस तारीख को घोषित करेगा, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट

Advertisement

द पायनियर की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने कहा कि अधिकांश निजी स्कूल, विशेष रूप से सीबीएसई बोर्ड वाले स्कूल नवंबर या दिसंबर तक प्रवेश पूरा कर लेते हैं और बाद के लिए संभावना काफी कम बचती है. पैरेंट्स के लाख विरोध और शिकायतों के बावजूद, फीस को लेकर कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं हुआ है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Katichakrasana: ध्यान केंद्रित करने में कारगर | Fit India | Yoga | NDTV India
Topics mentioned in this article