CBSE Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम 2022 (CBSE Result 2022) जारी कर दिया है. बोर्ड परीक्षा के परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in
या cbseresults.nic.in पर उपलब्ध हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड की क्लास 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्र सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट से अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ छात्र एसएमएस, उमंग ऐप और डिजिलॉकर के जरिए भी अपना स्कोर देख सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2022) को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल नंबर का इस्तेमाल करना होगा. इस साल जवाहर नवोदय विद्यालय ने 12वीं बोर्ड रिजल्ट (CBSE Result 2022) में बाजी मार ली है. जवाहर नवोदय विद्यालयों ने 98.93% के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जबकि इस बार 12वीं बोर्ड रिजल्ट में केंद्रीय विद्यालय पिछड़ गया है.
CBSE Result 2022: कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.71
इस साल, सीबीएसई बोर्ड (CBSE Result 2022) की कक्षा 12वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.71 दर्ज किया गया है. 16 क्षेत्रों में से, त्रिवेंद्रम, केरल ने सबसे अधिक 98.83% पास प्रतिशत दर्ज किया है, इसके बाद बेंगलुरु और चेन्नई ने जगह बनाई है. वहीं लड़कियों ने लड़कों से 3.29 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि ट्रांसजेंडर छात्रों ने भी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास की है. सीबीएसई बोर्ड ने रिजल्ट में प्रैक्टिकल के लिए दोनों टर्म को समान वेटेज दिया है. टर्म 1 में थ्योरी सेक्शन को 30 प्रतिशत वेटेज और टर्म 2 को 70 प्रतिशत वेटेज दिया है.
CBSE Result 2022: अगले साल की बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित
बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट (CBSE Result 2022) के साथ ही अगले साल की कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की संभावित तिथि भी जारी कर दी है. साल 2023 की 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी. सीबीएसई ने इसकी जानकारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में दी है, जिसमें लिखा, "दुनिया भर में कोविड महामारी के कम प्रभाव के आलोक में, बोर्ड ने 15 फरवरी, 2023 से 2023 परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है,"
ये भी पढ़ें-CBSE बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, रिजल्ट के बारे में इन 5 प्वाइंट से जानें