CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों के लिए एडवाइजरी जारी की 

CBSE Board Class 10th, 12th Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आज यानी 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर में किसानों विरोध प्रदर्शन के कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग रहे हैं, जिसे देखते हुए बोर्ड ने एडवाइजरी जारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों के लिए एडवाइजरी किया जारी 
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 10th, 12th Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं आज यानी 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर में किसानों विरोध प्रदर्शन के कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम लग रहे हैं, जिसे देखते हुए बोर्ड ने एडवाइजरी जारी की है. किसानों के ‘दिल्ली चलो' के कारण राष्ट्रीय राजधानी में लागू यातायात पाबंदियों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षाएं देने जा रहे विद्यार्थियों के लिए बुधवार को एक परामर्श जारी कर उनसे कहा है कि वे परीक्षा केंद्र पर वक्त पर पहुंचने के लिए घरों से जल्दी निकलें. किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल यातायात प्रतिबंध लागू हैं.

CBSE Board Exam 2024: इस साल से बदला सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न और रिजल्ट का प्रारूप, अब नो डिविजन, नो टॉपर 

सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी. इस साल देश और 26 अन्य देशों के 39 लाख से अधिक विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में भाग ले रहे हैं. बता दें कि दिल्ली में 877 परीक्षा केंद्रों पर 5.8 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देंगे.

सीबीएसई ने अपने परामर्श में कहा, “ परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी, इसलिए सभी विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे या उससे पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है.' इसमें दिल्ली की मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए कहा गया कि आशंका है कि यातायात संबंधी समस्याएं होंगी जिससे परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में देरी हो सकती है.

परामर्श में कहा गया है, “इसलिए, सभी विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने घरों से जल्दी निकलें ताकि वे सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार समय पर (केंद्र) पहुंच सकें. परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए मेट्रो सेवाओं का उपयोग करने की सलाह दी जाती है जो सुचारू रूप से चल रही हैं.”

GATE 2024 रिजल्ट पर बड़ी खबर, IISc बैंगलोर ने बताई रिजल्ट की डेट और टाइमिंग

परामर्श में भारत और अन्य देशों के सीबीएसई के सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया गया है कि स्थानीय परिस्थितियों, यातायात, मौसम की स्थिति, दूरी आदि को देखकर अपनी यात्रा की ऐसी योजना बनाएं कि वे सुबह 10 बजे या उससे पहले परीक्षा केंद्रों तक पहुंच जाएं, क्योंकि विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे तक ही केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी, उसके बाद नहीं.

Advertisement

उसमें कहा गया है, “सभी स्कूलों से अनुरोध है कि वे अभिभावकों और विद्यार्थियों की मदद करें और उनका मार्गदर्शन करें. विद्यार्थियों को एक बार फिर सलाह दी जाती है कि वे अपने परीक्षा केंद्रों को पहले ही देख आएं और इस तरह अपनी यात्रा की योजना बनाएं ताकि वे समय से पहले या समय पर केंद्रों पहुंच सकें.”

शिक्षक बनने के नियमों में हुआ बदलाव, अब 12वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए भी जरूरी होगा टीईटी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pawan Singh Press Conference: पत्नी Jyoti Singh से विवाद के बीच पवन सिंह की सफाई | Bihar Elections
Topics mentioned in this article