CBSE ने साल 2023 में होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बता दी है तारीख, जानिए कब होंगे अगले साल Board Exam

CBSE Exam Date 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की अगले साल होने वाली परीक्षा की तारीख बता दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CBSE Exam Date 2023: जानिए अगले साल कब होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा.

CBSE Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया है. इस बीच CBSE ने शुक्रवार को ही अगले साल के लिए 10वीं और12वीं की परीक्षा की तारीखों का ऐलान भी किया है. इससे छात्र अगले साल की परीक्षाओं के लिए भी पहले से ही तैयारियां करना शुरू कर देंगे और उनके पास समय की कमी नहीं होगी. ये परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से होंगी. सीबीएसई ने यह घोषणा कक्षा 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित करने के बाद की है. ऐसे में छात्रों  की दिल की धड़कन और बढ़ गई है.

आज ही जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट


सीबीएसई ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, इसमें 92.71 प्रतिशत स्टूडेट्स पास हुए हैं. वहीं, 1.34 लाख स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. छात्र रोल नंबर, स्कूल नंबर का उपयोग करके वेबसाइट- cbse.gov.in, results.cbse.nic.in पर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले CBSE Board की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं
  •  होमपेज पर CBSE Class 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा, इसमें रोल नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें.
  • 12वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले लें.

बता दें कि CBSE की फाइनल मार्कशीट 2022 की पहली और दूसरी दोनों परीक्षाओं के अंकों के वेटेज के आधार पर तैयार की गई है. थ्योरी पेपर के लिए पहले टर्म के अंकों को 30% वेटेज दिया गया है, जबकि दूसरे टर्म के अंकों को 70% वेटेज दिया गया है. इस साल 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून, 2022 तक आयोजित की गई थीं जिसमें 14,54,370 स्टूडेंट्स परीक्षा के लिए बैठे थे. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Speech: America का राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप के स्पीच की प्रमुख बातें|Trump Inauguration