CBSE Date Sheet 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 10वीं, 12वीं दोनों की परीक्षाएं 15 फरवरी से

CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है, जिसे स्टूडेंट बोर्ड की साइट से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. तय शेड्यूल के मुताबिक दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी
नई दिल्ली:

CBSE 10th, 12th Board Exam Date Sheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आगामी वर्ष की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट (Date Sheet) जारी कर दी है. सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2024 मंगलवार, देर रात जारी किया. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट को देख और डाउनलोड कर सकते हैं. तय शेड्यूल के मुताबिक सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा गुरुवार, 15 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी. बोर्ड ने डेटशीट के साथ नोट में लिखा कि महत्वपूर्ण निर्देश अलग से जारी करेगा. 

CBSE 10th Date Sheet 2024 Direct link

CBSE 12th Date Sheet 2024 Direct link

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा

सीबीएससी डेटशीट 2024 के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी और 13 मार्च को खत्म होगी. 15 फरवरी को परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी. इस दिन पेंटिंग, आरएआई, गुरंग, तमंग और शेरपा के पेपर होंगे. वहीं 13 मार्च को कंप्यूटर एप्लीकेशन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ खत्म होगी. 

NEET 2024: डॉक्टर बनना चाहते हैं और कर रहे नीट परीक्षा की तैयारी तो जानिए आखिरी एमबीबीएस के लिए कितने अंक की होती है जरूरत 

Advertisement

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 

2024 की डेटशीट के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक चलेगी. 15 फरवरी को परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक और सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी. पहले दिन 12वीं के छात्रों को एंटरप्रेन्योरशिप, KOKBOROk, कैपिटल मार्केट ऑपरेशन और फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर का पेपर देना होगा. वहीं 2 अप्रैल को इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, कंप्यूटर साइंस और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के पेपर के साथ परीक्षा समाप्त होगी.

Advertisement

मेडिकल के सुपर स्पेशिएलिटी स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, एनबीई NEET SS कट-ऑफ को 20 प्रतिशत कम करेगा

सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट 2024 डाउनलोड करें | How to download CBSE Board 10th, 12th Exam 2024 date Sheet 

  • सबसे पहले विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

  • इसके बाद मेन वेबसाइट पर क्लिक करें. 

  • अगले पेज पर LATEST @ CBSE सेक्शन के तहत Circular - Date-Sheet for Class X & XII (233 KB) | Date-Sheet Class-X (920 KB)| Date-Sheet Class-XII (1620 KB) New_img लिंक पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करते ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं और सीबीएससी बोर्ड 12वीं परीक्षा डेटसीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगा. 

  • अब डेटशीट का प्रिंट निकालें और अपने स्टडी टेबल के सामने चिपका लें.

CBSE Date Sheet 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख, टाइमिंग पर जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

Featured Video Of The Day
US Elections 2024: अमेरिकी जनता के लिए कौन से मुद्दे हैं अहम? | Kamala Harris | Donald Trump
Topics mentioned in this article