CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

CBSE Class 10th Supplementary Result 2023: सीबीएसई बोर्ड से 10वीं कंपार्टमेंट की परीक्षा दे चुके छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट आज हो सकता है घोषित
नई दिल्ली:

CBSE Class 10 Compartment Result 2023: केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड ने जब से सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट की घोषणा की है, तब से 10वीं कंपार्टमेंट की परीक्षा दे चुके छात्रों की बेचैनी बढ़ गई है. स्टूडेंट बेसब्री से 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट है कि सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दे चुके छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों results.cbse.nic.in या  cbseresults.nic.in से चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी नंबर का प्रयोग करना होगा. 

Secondary School (Class X) Examination (Supplementary) Results 2023 – Announced on 4th August 2023

बता दें कि सीबीएसई ने कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम 1 अगस्त को घोषित किए गए थे. बस तब से उम्मीद जताई जा रही थी कि बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट को जल्द जारी कर देगा. पिछले साल बोर्ड ने 12वीं नतीजों की घोषणा के बाद 10वीं कपार्टमेंट रिजल्ट जारी किया था. 

CBSE Compartment Result 2023: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे आज या फिर कल, जानिए क्या है रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट

Advertisement

बता दें कि सीबीएसई द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षाओं का आयोजन पिछले माह यानी जुलाई में किया गया था. कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक चली थी. वहीं कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 17 जुलाई को कई शिफ्टों में आयोजित की गई थी. 

Advertisement

CBSE 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट वेरीफिकेशन के लिए आवेदन आज से शुरू, शुल्क के साथ पूरी जानकारी यहां

सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट चैक करने के स्टेप | Step to check CBSE 10th Compartment Result

  • सबसे पहले छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. 

  • इसके बाद रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें. 

  • फिर रिजल्ट सेक्शन के तहत 10वीं कपार्टमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद स्टूडेंट अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी नंबर दर्ज करें. 

  • ऐसा करते ही सीबीएसई 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 

  • अब स्टूडेंट रिजल्ट चेक कर भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें. 


 

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान