CBSE Result 2022: 12वीं के नतीजे घोषित, 67,743 छात्रों को देना होगा Compartment एग्जाम, फॉर्म डेट जानें

CBSE Result 2022: जारी रिजल्ट के अनुसार 67,743 छात्रों को 23 अगस्त 2022 से आयोजित होने वाली कम्पार्टमेंट की परीक्षा में उपस्थित होना होगा. एग्जाम डेट, फॉर्म भरने की लास्ट डेट यहां देखें. कक्षा 12 की मार्कशीट cbse.nic.in, उमंग ऐप और डिजिलॉकर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं.

Advertisement
Read Time: 10 mins
12वीं के नतीजे घोषित, 67,743 छात्रों को देना होगा Compartment एग्जाम, फॉर्म डेट जानें

CBSE Board 12th Result 2022: लंबे इंतजार के बाद, सीबीएसई ने 12वीं के परिणाम घोषित किए हैं. फाइनल रिजल्ट में टर्म 1 के परिणाम को केवल 30% वेटेज ही मिला है. बोर्ड के अनुसार टर्म 2 को अधिक वेटेज देने का फैसला लिया गया है क्योंकि उस समय छात्र परीक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार थे. सीबीएसई ने इस वर्ष कक्षा 12 का पास प्रतिशत 92.71% दर्ज किया है, जो कि 2020 (88.78%) के मुकाबले काफी बेहतर है. बता दें कि 2021 में, 99.37% छात्रों ने 12वीं कक्षा पास की, लेकिन इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी. कम्पार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त को आयोजित की जाएगी. 

CBSE 12th Result 2022: त्रिवेंद्रम रीजन पास प्रतिशत में रहा सबसे आगे वहीं प्रयागराज सबसे पीछे 

CBSE 12th Result 2022: कंपार्टमेंट परीक्षाएं 23 अगस्त से

सीबीएसई 23 अगस्त से कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करेगा.  बोर्ड ने अब छात्रों से कहा है कि यदि वे अपने परिणाम से खुश नहीं हैं तो अपने स्कूलों को सूचित करें.  67743 छात्रों को पहले ही कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा जा चुका है.  यदि छात्र अपने परिणामों से नाखुश हैं तो वे कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं या अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Cbse 12th result 2022: फाइनल रिजल्ट में टर्म 1 और 2 को कितना मिला weightage, यहां देखें 

CBSE Result 2022 सीबीएसई पास प्रतिशत देखें 

  • कुल पास प्रतिशत: 92.71%
  • लड़कियों का पास प्रतिशत: 94.54%
  • लड़कों का पास प्रतिशत: 94.54%

CBSE 12th Result 2022: लड़कियों का सीबीएसई परीक्षा में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन रहा 

सीबीएसई 12वीं परिणाम 2022 ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध है, लड़कियों ने क्लास 12 सीबीएसई रिजल्ट 2022 में लड़कों से 3.29% बेहतर प्रदर्शन किया है. सीबीएसई 12वीं के परिणाम 2022 में लड़कियों का पास प्रतिशत 94.54 फीसदी रहा जबकि लड़कों ने 91.25% दर्ज किया. 

Advertisement

CBSE Result 2022: 12वीं बोर्ड रिजल्ट में केंद्रीय विद्यालय पिछड़ा, नवोदय विद्यालय का प्रदर्शन बेहतरीन 

Featured Video Of The Day
Tamil Nadu के BSP Chief की हत्या राजनीति से प्रेरित नहीं, हो सकती है बदले की करवाई