CBSE Compartment Exam 2022 Admit Card Out : कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए यह नई अपडेट है जरूरी

CBSE Compartment Exam 2022 Admit Card: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिए हैं. बता दें कि छात्रों को एडमिट कार्ड अपने स्कूलों से प्राप्त होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
CBSE Compartment Exam 2022 Admit Card Out :  सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा पर नई अपडेट
नई दिल्ली:

CBSE 10th, 12th Compartmental Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने क्लास 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. सीबीएसई ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए हैं. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (CBSE Compartment Exam 2022 Admit Card) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और parikshasangam.cbse.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी है.

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा इस महीने की 23 तारीख से होने वाली हैं. परीक्षा 23 अगस्त 2022 से शुरू होगी, जो 29 अगस्त 2022 तक चलेगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा केवल एक दिन यानी 23 अगस्त 2022 को होगी. सीबीएसई बोर्ड देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दो घंटे के लिए होगी. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. NEET 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारी ने नीट यूजी आंसर-की के बारे में दी अहम जानकारी

सीबीएसई बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले छात्र इस बात का ध्यान रखें कि सीबीएसई एडमिट कार्ड स्कूलों को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं. 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले छात्र अपने संबंधित स्कूलों से कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड लेने होंगे. स्कूल और स्कूल टीचर सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. स्कूल और स्कूल टीचर यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

Compartment Exam 2022 Admit Card:  कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड जानें

1.सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.

2. इसके बाद होमपेज पर, “परीक्षा संगम पोर्टल” पर क्लिक करें.

3.परीक्षा संगम पोर्टल के तहत, "स्कूल" विकल्प पर क्लिक करें.

4. अब 'पूर्व-परीक्षा गतिविधियों' के लिंक पर क्लिक करें.

5. फिर 'एडमिट कार्ड, कॉम्पट परीक्षा 2022 के लिए केंद्र सामग्री' लिंक पर क्लिक करें.

6. अंत में लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे यूजर आईडी (कक्षा 9वीं और 11वीं पंजीकरण के समय बनाया गया), पासवर्ड और सुरक्षा पिन दर्ज कर क्लिक करें.

Advertisement

7. सीबीएसई कम्पार्टमेंट एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें.

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने 22 जुलाई, 2022 को सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट घोषित किए थें. सीबीएसई कक्षा 10वीं में इस साल 94.40 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में 92.71 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की है. प्राइवेट स्कूल से सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड जल्द ही अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. 

Advertisement

AIFF को बड़ा झटका

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं
Topics mentioned in this article