CBSE Board Exam 2024 Registration: सीबीएसई ने कक्षा 9वीं, 11वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाई 

CBSE Board Exam 2024 Registration: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 9वीं, 11वीं परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म सीबीएसई की परीक्षा संगम पोर्टल parikshasangam.cbse.gov.in से भरे जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
CBSE Board Exam 2024 Registration: सीबीएसई ने कक्षा 9वीं, 11वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाई 
नई दिल्ली:

CBSE Class 9th, 11th Exam 2024 Registration: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले साल होनी है. हालांकि बोर्ड द्वारा काफी पहले ही इसकी तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं. शुरुआती तैयारी में बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्र्शन करना होता है. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 9वीं, 11वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन काफी पहले से हो रहे हैं. वहीं खबर है कि सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 9वीं, 11वीं परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. सीबीएसई कक्षा 9वीं और 11वीं परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 25 अक्टूबर 2023 तक भरे जा सकते हैं. बोर्ड ने इसकी जानकारी एक आधिकारिक अधिसूचना के माध्यम से की है.

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं, 12वीं सैंपल पेपर के प्रैक्टिस से होगी बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी

बोर्ड ने कहा, "स्कूलों से प्राप्त विभिन्न अभ्यावेदन पर विचार करते हुए, कक्षा 9, 11, 2023-24 के पंजीकरण डेटा जमा करने का कार्यक्रम निम्नानुसार बढ़ाया गया है." ऐसे में जिन छात्रों के अभी तक बोर्ड परीक्षाओं 2024 के लिए पंजीकरण नहीं हुए हैं, उनके स्कूल प्रमुख बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं और बिना देरी किए बोर्ड परीक्षा फॉर्म को भर दें.

सीबीएसई के आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक स्टूडेंट 25 अक्टूबर 2023 तक विलंब शुल्क के बिना अपना पंजीकरण पूरा करा सकते हैं. इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को विलंब शुल्क देना होगा. 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों को विलंब शुल्क देना होगा. 

Advertisement

12वीं के छात्रों को मिलेगी जेईई और नीट की फ्री-कोचिंग, 10वीं में होने चाहिए 68% मार्क्स

सीबीएसई कक्षा 9वीं, 11वीं परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें ( How to Register for CBSE Class 9th, 11th Exam 2024)

सीबीएसई कक्षा 9वीं, 11वीं परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म सीबीएसई की परीक्षा संगम पोर्टल parikshasangam.cbse.gov.in से भरे जाएंगे. सीबीएसई परीक्षा संगम पोर्टल लॉगिन करने के लिए छात्रों को स्कूल एफिलेटेड नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. लॉगिन के बाद स्टूडेंट को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में छात्र का नाम, जन्म तिथि, माता का नाम, पिता का नाम, जेंडर, एड्रेस आदि दर्ज करना होगा. 

Advertisement

मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, NEET 2024 पाठ्यक्रम संशोधित, जानिए नीट की लेटेस्ट अपडेट 

रजिस्ट्रेशन के दौरान स्टूडेंट की पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ, सिग्नेचर और स्कूल आईडी कार्ड को स्कैंन्ड कर अपलोड करना होगा. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करने के साथ रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC