CBSE Board Result 2024: सीबीएसई 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षाएं खत्म, मई में आएगा बोर्ड रिजल्ट   

CBSE 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा अभी 2 अप्रैल तक चलेगी. वहीं सीबीएसई 12वीं साइंस स्ट्रीम के छात्रों ने अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार शुरू कर दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE Board Result 2024: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट मई में
नई दिल्ली:

CBSE Class 12th Result 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाएं शुरू हैं, आज भी सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का पेपर है. पेपरों के बीच सीबीएसई बोर्ड के लाखों बच्चों को अपने बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार है. ये लाखों बच्चे सीबीएसई बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम के बच्चे हैं. दरअसल सीबीएसई 12वीं साइंस स्ट्रीम की बोर्ड परीक्षाएं 2024 मंगलवार, 19 मार्च को खत्म हो चुकी हैं. पीसीएम यानी फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय की परीक्षाएं पहले ही हो चुकी हैं. हालांकि माइनर विषयों की परीक्षा 2 अप्रैल तक चलेंगी. खबरों की मानें तो सीबीएसई बोर्ड की जिन विषयों की परीक्षाएं हो चुकी हैं, बोर्ड ने उनकी कॉपी चेकिंग का कार्य शुरू कर दिया है. ट्रेंड के हिसाब से सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट मई महीने में जारी किया जाएगा. इस बार सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में छात्रों को पर्सेंटेज, डिविजन की जानकारी नहीं दी जाएगी ना ही बोर्ड किसी भी स्ट्रीम के टॉपर के नाम जाहिर करेगा. 

CBSE 10th Result 2024: इस तारीख को घोषित होने जा रहा है सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट ! लेटेस्ट अपडेट यहां

पिछले तीन साल से रिजल्ट मई में

सीबीएसई बोर्ड पिछले तीन साल से मई महीने में बोर्ड रिजल्ट की घोषणा करता रहा है. साल 2021 में कोविड काल के समय सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 3 मई को जारी किया गया था. वहीं साल 2022 में सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 30 मई को और पिछले साल यानी 2023 में सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट 20 मई को जारी किए गए थे. 

Advertisement

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट, नहीं मिलेगा इस साल से डिविजन, पर्सेंटज की जानकारी

Advertisement

सीबीएसई 10वीं, 12वीं के नतीजे एक साथ

पिछले साल भी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं एक साथ शुरू हुई थीं और इनके नतीजे एक ही दिन जारी किए गए थे. सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के रिजल्ट एक ही दिन जारी किए गए थे. बोर्ड ने 20 मई की सुबह सबसे पहले सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2023 के नतीजे जारी किए थे, उसके बाद दोपहर में 10वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया था. इस साल भी सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं एक साथ 15 फरवरी को शुरू हुए हैं, ऐसे में उम्मीद है कि रिजल्ट भी एक ही दिन जारी किए जाएंगे.

Advertisement

CBSE कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों को साल में 1200 घंटे की पढ़ाई पर मिलेंगे 40 क्रेडिट प्वाइंट्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India