CBSE 12th Exams: आज है अंग्रेजी विषय की परीक्षा, एग्जाम देते समय छात्र रखें इन चीजों का ध्यान

CBSE 12th Term 1 Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12वीं की मेजर विषयों की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. आज 12वीं कक्षा का अंग्रेजी कोर विषय का एग्जाम है. ये एग्जाम सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
CBSE की कक्षा 12वीं की आज अंग्रेजी कोर विषय की परीक्षा है
नई दिल्ली:

CBSE 12th Term 1 Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12वीं की मेजर विषयों की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. आज 12वीं कक्षा का अंग्रेजी कोर विषय का एग्जाम है. ये एग्जाम सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा, जो कि दोपहर 1 बजे समाप्त होगा. परीक्षा देने वाले छात्रों को परीक्षा के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले ही अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. वहीं ये परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होने वाली है और ओएमआर शीट पर ली जाएगी. परीक्षा के समय छात्र नीचे बताई गई चीजों का खासा ध्यान रखें. ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी पेपर देते समय न हो.

एग्जाम देने वाले छात्र रखें इन बातों का ध्यान

1.ये परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. ओएमआर शीट पर केवल नीले या काले बॉल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग किया जा सकता है. इसलिए छात्र अपने साथ इस रंग के पेन जरूर लेकर जाएं.

2.हो सके तो छात्र अपने साथ दो पेन लेकर जाएं. परीक्षा के दौरान पेंसिल के प्रयोग की अनुमति नहीं है. इसलिए पेंसिल का प्रयोग भूलकर भी न करें.

3.ओएमआर शीट पर छात्रों को अपना नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र संख्या, विषय कोड, स्कूल का कोड जैसी जानकारी भरने को कहा जाएगा. इन जानकारियों को सही से भरें. गलत जानकारी भरने पर परेशानी हो सकती है.

4.ओएमआर शीट पर एक बार जो उत्तर भर दिया जाएगा, उसे बदला नहीं जा सकता है. इसलिए छात्र सोच समझ कर ही उत्तर दें. उत्तर देते समय जल्दबाजी न करें.

5.इन परीक्षाओं की कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.

गौरतलब है कि सीबीएसई टर्म 1 मेजर विषयों की परीक्षाएं एक दिसंबर से शुरू हो गई हैं, जो कि 22 दिसंबर तक चलने वाली हैं. सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा के पहले दिन सोशियोलॉजी का एग्जाम था. वहीं आज दूसरा एग्जाम है, जो कि अंग्रेजी विषय का है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chandan Gupta Murder Case में सभी 28 दोषियों को NIA कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद | Breaking News