CBSE 12वीं के नतीजों में लड़कियों ने फिर मारी बाज़ी, लड़कों को पछाड़ा

CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परिणामों के मुताबिक- 92.71 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. पिछले साल की तुलना में ये प्रतिशत कम है. पिछली साल 99.37 % छात्र उत्तीर्ण हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
CBSE 12th Result 2022: सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट हुए घोषित

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं कक्षा का परिणाम आज घोषित हो गया है. सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परिणामों के मुताबिक- 92.71 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. पिछले साल की तुलना में ये प्रतिशत कम है. पिछली साल 99.37 % छात्र उत्तीर्ण हुए थे. छात्राओं ने छात्रों से 3.29 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया. 12वीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा के नतीजे : 33 हजार से अधिक छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, 1.34 लाख ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए. प्रथम सत्र की परीक्षा को 30 प्रतिशत का महत्व दिया गया है, द्वितीय सत्र की परीक्षा को 70 प्रतिशत का महत्व दिया गया है. पहली बार बोर्ड परीक्षाएं दो सत्रों में आयोजित की गईं.

सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘थ्योरी पेपर (सैद्धांतिक परीक्षा) के लिए प्रथम सत्र के अंकों को 30 प्रतिशत का महत्व दिया गया है जबकि द्वितीय सत्र के अंकों को 70 प्रतिशत का महत्व दिया गया है। प्रैक्टिकल पेपर (व्यावहारिक परीक्षा) के लिए भी दोनों सत्रों में इसी तरीके से अंकों को महत्व दिया गया है।''

CBSE Board Result 2022: बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट को जांचने के लिए Digilocker पिन किया जारी

ऐसे चेक करें 12वीं का रिजल्ट

1.सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.

2.फिर कक्षा 10वीं या 12वीं कक्षा परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.

3. इसके बाद बोर्ड रोल नंबर, जन्म तिथि और स्कूल नंबर दर्ज करें.

4.अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.

5.सीबीएसई बोर्ड 12 वीं परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

(इनपुट्स भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई