CBSE Class 12 Result Declared 2023: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

CBSE 12th Result 2023 Declared: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. इस साल 12वीं में 87.33% छात्र पास हुए हैं. लड़कियों का प्रदर्शन इस एग्जाम में भी बेहतर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

CBSE 12th Result 2023 Declared: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड ने अभी एक मिनट पहले सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा के नतीजों की घोषणा की है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक दिन पहले डिजिलॉकर का सुरक्षा पिन जारी किया था. सुरक्षा पिन के जारी होने के ठीक एक दिन बाद सीबीएसई 12वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है. जिसे छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट https://results.cbse.nic.in से चेक कर सकते हैं. 

सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में इस साल 87.33% छात्र पास हुए हैं. इस बार के रिजल्ट में 5.38 प्रतिशत की कमी आई है. त्रिवेंद्रम जोन का सीबीएसई 12वीं रिजल्ट का पास प्रतिशत 99.91% रहा है. वहीं इस बोर्ड परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत 90.68 और लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% रहा है, जो 6.01% बेहतर है. 

CBSE Board 12th Result Live: सीबीएसई 12वीं का पास प्रतिशत 87.33% रहा, लड़कियों ने फिर बाजी मारी

वहीं सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में स्कूल श्रेणी में जेएनवी अव्वल, केवी 92.1% रहा है. यहां 1,12,836 छात्रों को 90 प्रतिशत से ज्यादा और 22,622 को 95% से ज्यादा अंक मिले हैं.

प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक सीबीएसई 12वीं का पास प्रतिशत 5.38 प्रतिशत अंक गिरा है. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 16,96,349 विद्यार्थियों ने बाग लिया है. कक्षा 12वीं के लिए 115 विषय है. बता दें कि इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षा में 38 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था. 12वीं के बाद अब सीबीएसई 10वीं रिजल्ट का इंतजार है. 

सीबीएसई परिणाम 2023 को आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और Digilocker पर digilocker.gov.in पर भी चेक किया जा सकता है. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट के बाद संभावना है कि बोर्ड आज या फिर कल सीबीएसई 10वीं रिजल्ट की घोषणा कर दे. बोर्ड ने अपनी परिणाम वेबसाइट, results.cbse.nic.in 2023 को अपडेट कर दिया है.

CBSE Board Result 2023: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज घोषित, साइट ही क्रैश

Advertisement

CBSE Board Results 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट को एक नहीं बल्कि इन 5 तरीकों से कर पाएंगे चेक

सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 ऐसे करें चेक | How to check CBSE Board 12th Result 2023

  • छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर 2023 रिजल्ट के Senior School Certificate Examination (Class XII) Results 2023 लिंक पर क्लिक करें. 
  •  अब छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करना होगा.
  • रोल नंबर दर्ज करते ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • जिसे छात्र चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं.
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का मुक्की मामले ने पकड़ा तूल, Rahul Gandhi को घेरने में जुटी BJP | Sawaal India Ka