CBSE Class 12 Biology Exam: 12वीं कक्षा का शनिवार को है बायोलॉजी का पेपर, आखिरी समय में इस तरह करें तैयारी

CBSE Class 12 Biology Exam 2021: सीबीएसई बायोलॉजी के सैम्पल पेपर के अनुसार ये परीक्षा 70 अंकों की होगी. सीबीएसई बायोलॉजी प्रश्न पत्र में कुल चार खंड होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सीबीएसई 12वीं कक्षा का शनिवार को है बायोलॉजी का पेपर
नई दिल्ली:

CBSE Class 12 Biology Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 12वीं का शनिवार को जीव विज्ञान (Biology) का एग्जाम है. 12वीं के जो छात्र कल ये परीक्षा देने वाले हैं, वो अंतिम समय में बायोलॉजी के सैम्पल पेपर को हल करें और बनाए गए नोट्स को पढ़ें. परीक्षा से एक दिन पहले जितना हो सके रिवीजन करें. ताकि जो चीजें आपने पढ़ी हैं, वो अच्छे से याद रहें. सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर बायोलॉजी का सैम्पल पेपर (Sample paper) अपलोड किया हुआ है. सैम्पल पेपर को हल करने से बायोलॉजी परीक्षा के पैटर्न और किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे इसका अंदाजा अच्छे से लग जाएगा, जिससे की परीक्षा के समय किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

70 अंक का होगा सीबीएसई 12वीं बायोलॉजी का पेपर -

सीबीएसई बायोलॉजी के सैम्पल पेपर के अनुसार ये परीक्षा 70 अंकों की होगी. सीबीएसई बायोलॉजी प्रश्न पत्र में कुल चार खंड होंगे. जो कि खंड ए, बी, सी और डी होंगे. खंड-ए में 14 प्रश्न  होंगे और प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 1 अंक दिया जाएगा. साथ ही 02 केस आधारित प्रश्न हैं.  खंड-बी में 9 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा. वहीं सेक्शन-सी में 3-3 अंकों के 5 प्रश्न पूछे जाएंगे. जबकि सेक्शन-डी में 3 प्रश्न होंगे और प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का होगा.

ये भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षाएं : सीबीएसई ने केंद्रों पर ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं का भौतिक मूल्यांकन रोका

आखिरी समय में ऐसे करें परीक्षा की तैयारी

बायोलॉजी की परीक्षा से पहले कुछ नया पढ़ने की जगह अपने नोट्स पर ध्यान दें. इसके अलावा पेपर में डायग्राम बनाने को भी कहा जा सकता है. इसलिए डायग्राम भी अच्छे से याद करें.

Advertisement

परीक्षा में स्टेटमेंट्स आधारित प्रश्न भी पूछे जाएं. स्टेटमेंट्स आधारित प्रश्न को कम से कम दो बार पढ़ें.

सैम्पल पेपर को हल जरूर करें ऐसा करने से पेपर देने की प्रैक्टिस हो जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना