CBSE Class 12 Accountancy Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 12वीं का आज अकाउंटेंसी (Accountancy) का पेपर है. परीक्षा सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी और 1 बजे खत्म होगी. परीक्षा की कुल अवधि एक घंटे 30 मिनट की है. सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षाएं इस बार बहुविकल्पीय प्रश्न पर आधारित है और छात्रों को चार विकल्पों में से सही उत्तर का चुनाव करना होगा. सीबीएसई कक्षा 12वीं की अकाउंटेंसी (Accountancy) की परीक्षा देने वाले छात्र एक बार सैंपल पेपर (Accountancy Sample Papers) को जरूर हल कर लें और पेपर के पैटर्न (12th Accountancy Paper Pattern) को भी अच्छे से देख लें. अकाउंटेंसी का सैंपल पेपर हल करने से और परीक्षा का पैटर्न देखने से छात्रों को एग्जाम देते हुए किसी भी तरह की परेशनी नहीं होगी.
अकाउंटेंसी पेपर का पैटर्न (CBSE 12th Accountancy Paper Pattern)
1.सीबीएसई कक्षा 12वीं के अकाउंटेंसी पेपर तीन खंडों में होगा. जो कि खंड 1, 2 और 3 हैं. पेपर में कुल 55 प्रश्न पूछे जाएंगे.
2.खंड- 1 सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा. खंड - 2 में वित्तीय विवरण का विश्लेषण और खंड -3
कम्प्यूटरीकृत लेखांकन का होगा. छात्रों को इनमें से केवल एक के ही उत्तर देने होंगे.
3.सभी प्रश्न सम्मान अंक के होंगे और नकारात्मक अंकों का कोई प्रावधान नहीं है. यानी गलत उत्तर देने में अंक नहीं काटे जाएंगे.
अकाउंटेंसी सैंपल पेपर (Accountancy Sample Papers) -
छात्रों को पेपर के दौरान किसी भी तरह की दिक्कत न हो. इसलिए सीबीएसई की ओर से अकाउंटेंसी सैंपल पेपर को अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. छात्र इस लिंक पर जाकर Accountancy Sample Papers को देख सकते हैं और हल कर सकते हैं.
रखें इन बातों का ध्यान -
परीक्षा सुबह 11.30 बजे शुरू होगी और छात्रों को आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं लेने दिया जाएगा.
OMR शीट पर छात्रों को सही उत्तर भरना होगा. OMR शीट पर केवल ब्लू या ब्लैक बॉल पेन का ही प्रयोग कर सकते हैं.
रफ वर्क के लिए अलग से शीट प्रदान की जाएगी.
पेपर पढ़ने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा.