3 years ago
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th Result 2021 : सीबीएसई बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी हो गए हैं. CBSE Results आप यहां चेक कर सकते हैं.  CBSE 10वीं के नतीजों में भी लड़कियों ने मारी बाजी. सीबीएसई की दसवीं कक्षा के 99.04 छात्र उत्तीर्ण. लड़कियों ने लड़कों को 0.35 प्रतिशत से पीछे छोड़ा. CBSE Class 10 result 2021 में लड़कों के पास होने का प्रतिशत 98.89 फीसदी रहा, जबकि लड़कियों का 99.24 फीसदी. इस साल 10वीं कक्षा में 57,000 से अधिक छात्रों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं, वहीं दो लाख से अधिक छात्रों ने 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए हैं.12वीं कक्षा के नतीजे पिछले हफ्ते ही जारी किए जा चुके हैं, जिसमें 99 फीसदी से ज्यादा छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे. सीबीएसई (CBSE 10th Result Live) के परिणाम अनुक्रमांक वार और स्कूल के हिसाब से भी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे. छात्र अपने रोल नंबर के आधार पर औऱ अन्य डिटेल के जरिये अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. जिन छात्रों को अपना रोल नंबर याद नहीं है, वो रोल नंबर फाइंडर की मदद से इसे पा सकते हैं. सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट 30 जुलाई को घोषित किया था. कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई ने इस बार 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका निर्णय़ लिया गया था. सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board 10th Result) के पहले यूपी बोर्ड और अन्य राज्यों के शिक्षा बोर्ड भी अपने रिजल्ट घोषित कर चुके हैं. इस बार सीबीएसई बोर्ड (CBSE 10th Result 2021 Live) ने भी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर नतीजे तैयार किए हैं. सीबीएसई इस बार भी ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं होने वाले या प्री बोर्ड और हाई ईयरली से गायब होने वाले छात्रों को अनुपस्थित मानेगी, पिछले साल के जैसे इस बार भी सीबीएसई टॉपर्स का ऐलान नहीं करेगी और न ही मेरिट लिस्ट जारी करेगी.

Aug 03, 2021 14:03 (IST)
सीबीएसई नतीजों मे दिल्ली अन्य बड़े जिलों से पीछे रह गया
 cbseresults.nic.in 2021 class 10 result - सीबीएसई नतीजों में  जिलों में त्रिवेंद्रम ने सबसे अधिक 99.99 प्रतिशत उत्तीर्ण किया है, उसके बाद बेंगलुरु ने 99.96 प्रतिशत और चेन्नई ने 99.94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. दिल्ली ईस्ट को 97.80 प्रतिशत जबकि दिल्ली पश्चिम ने 98.74 प्रतिशत पास किया है.
Aug 03, 2021 14:01 (IST)
CBSE सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन सुधरा
cbse 10th result 2021 latest news -सरकारी स्कूलों ने 96.03 प्रतिशत (2020 में यह 80.91 प्रतिशत था) स्कोर किया, जबकि सरकारी सहायता (government-aided) प्राप्त ने पिछले साल 77.82 के मुकाबले 95.88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए.
Aug 03, 2021 14:00 (IST)
केंद्रीय विद्यालय के स्कूलों का 100% रिजल्ट
CBSE 10th Result 2021 today  इंस्टीट्यूशन वाइज कैटेगरी  में सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन में सुधार हुआ है. केंद्रीय विद्यालय के स्कूलों ने 100% अंक हासिल किए हैं. पिछले साल, उन्होंने 99.23 प्रतिशत दर्ज किया था. जवाहर नवोदय विद्यालय का उत्तीर्ण प्रतिशत पिछले वर्ष के 98.66 के मुकाबले बढ़कर 99.99 प्रतिशत हो गया है. 
Aug 03, 2021 13:12 (IST)
रिजल्ट डिजिलॉकर या उमंग ऐप पर भी देखें
सीबीएसई के छात्र डिजिलॉकर ऐप या उमंग ऐप पर भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इससे सीबीएसई की वेबसाइट पर लोड के झंझट से वो बच जाएंगे.
Aug 03, 2021 13:06 (IST)
CBSE 10वीं के नतीजों में भी लड़कियों ने मारी बाजी
सीबीएसई की दसवीं कक्षा के 99.04 छात्र उत्तीर्ण. लड़कियों ने लड़कों को 0.35 प्रतिशत से पीछे छोड़ा. इस साल 10वीं कक्षा में 57,000 से अधिक छात्रों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं, वहीं दो लाख से अधिक छात्रों ने 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए हैं.

Aug 03, 2021 13:01 (IST)
57 हजार से ज्यादा छात्रों ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए
बता दें, इस साल CBSE 10वीं कक्षा में 57,000 से अधिक छात्रों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं, वहीं दो लाख से अधिक छात्रों ने 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक हासिल किए हैं.
Advertisement
Aug 03, 2021 13:00 (IST)
सीबीएसई ने 16 हजार से कुछ ज्यादा छात्रों का परिणाम अभी जारी नहीं किया
सीबीएसई ने इसी के साथ 16,639 छात्रों के लिए कक्षा 10 का परिणाम घोषित नहीं किया है. उनके परिणाम  तैयार किए जा रहे हैं.
Aug 03, 2021 12:59 (IST)
सीबीएसई 10वीं में 99 फीसदी छात्र पास
सीबीएसई 10वीं के नतीजों में 99.04 फीसदी छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए. इस साल कक्षा 10वीं  20,97,128 छात्रों ने खुद को पंजीकृत किया ख था, जिसमें से  20,76,997 छात्र पास हैं.
Advertisement
Aug 03, 2021 12:41 (IST)
CBSE छात्र रीचेकिंग प्रावधान का उपयोग नहीं कर पाएंगे
CBSE की इस वर्ष कोई परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी, इसलिए छात्र रीचेकिंग प्रावधान का उपयोग नहीं कर पाएंगे. चूंकि छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं करवा सकते हैं, इसलिए उन्हें अन्य उपायों का विकल्प चुनना होगा. यदि छात्र वैकल्पिक अंकन योजना के अनुसार दिए गए अंकों से नाखुश हैं, तो वे ऑफ़लाइन परीक्षा में बैठने का विकल्प चुन सकते हैं.  परीक्षाएं 16 अगस्त से आयोजित की जाएंगी.
Aug 03, 2021 12:40 (IST)
21.5 लाख से ज्यादा सीबीएसई छात्रों ने कराया था पंजीकरण
इस साल, सीबीएसई कक्षा 10 के 21.5 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए पंजीकरण कराया था. हालांकि, कोविड -19 महामारी के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इन छात्रों के परिणाम वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए गए हैं. 
Advertisement
Aug 03, 2021 12:21 (IST)
सीबीएसई परिणाम के लिए ये वेबसाइट चेक करें
सीबीएसई रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर देखें 

- cbse.nic.in

- cbseresults.nic.in

- cbse.gov.in

- cbseresults.gov.in
Aug 03, 2021 12:13 (IST)
सीबीएसई 10वीं नतीजों में लड़कियों ने मारी थी बाजी
सीबीएसई की 10वीं कक्षा की 2020 के एग्जाम में 91.46 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. लड़कियों का परिणाम लड़कों से कहीं बेहतर था. 93.31 फीसदी छात्राएं और 90.14 फीसदी छात्र पास हुए थे
Advertisement
Aug 03, 2021 12:12 (IST)
सीबीएसई टॉपर्स की सूची जारी नहीं करेगी

सीबीएसई इस बार भी ऑनलाइन क्लास में शामिल नहीं होने वाले या प्री बोर्ड और हाई ईयरली एग्जाम से गायब होने वाले छात्रों को अनुपस्थित मानेगी, पिछले साल के जैसे इस बार भी सीबीएसई टॉपर्स का ऐलान नहीं करेगी और न ही मेरिट लिस्ट जारी करेगी.
Aug 03, 2021 12:07 (IST)
सीबीएसई के क्लास 10 के परिणाम देखने के लिए इस लिंक का इस्तेमाल करें
सीबीएसई के क्लास 10 के परिणाम देखने के लिए इस लिंक का इस्तेमाल करें
Aug 03, 2021 12:02 (IST)
CBSE की 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित
सीबीएसई ने 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं.  10वीं के रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं.
Aug 03, 2021 11:58 (IST)
सीबीेसई के नतीजे बस कुछ ही देर में
सीबीएसई के नतीजे बस कुछ ही सेकंड में जारी होंगे 10वीं के नतीजे, यहां डायरेक्ट कर सकेंगे चेक http://cbseresults.nic.in/
Aug 03, 2021 11:57 (IST)
सीबीएसई के नतीजे बस कुछ ही देर में
Aug 03, 2021 11:49 (IST)
आधिकारिक वेबसाइट पर ही देखें परिणाम
सीबीएसई बोर्ड के 10वीं कक्षा के अपने नतीजे देखने के लिए अविश्वसनीय वेबसाइटों पर न जाएं, जहां गड़बड़ी की आशंका है. ऑफिसियल वेबसाइट  https://cbseresults.nic.in or https://cbse.gov.in पर ही परिणामों की जांच करें तो बेहतर है. 
Aug 03, 2021 11:44 (IST)
उमंग ऐप पर भी देखें रिजल्ट
सीबीएसई के छात्र छात्राएं digilocker.gov.in और UMANG app पर भी अपने रिजल्ट देख सकते हैं.
Aug 03, 2021 11:42 (IST)
रोल नंबर याद नहीं है तो भी परेशान न हों, ऐसे देखें रिजल्ट
10वीं कक्षा के परिणाम अनुक्रमांक वार और स्कूल के हिसाब से भी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे. छात्र अपने रोल नंबर के आधार पर औऱ अन्य डिटेल के जरिये अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. जिन छात्रों को अपना रोल नंबर याद नहीं है, वो रोल नंबर फाइंडर की मदद से इसे पा सकते हैं. सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट 30 जुलाई को घोषित किया था. 
Aug 03, 2021 11:31 (IST)
सीबीएसई 12वीं के 65 हजार छात्रों के परिणाम अभी बाकी
सीबीएसई 12वीं बोर्ड से जुड़े  एक अधिकारी ने कहा था कि करीब 65,000 विद्यार्थियों के 12वीं कक्षा के परिणाम अब भी तैयार किए जा रहे हैं, इनकी घोषणा 5 अगस्त तक की जाएगी.
Aug 03, 2021 11:30 (IST)
सीबीएसई 12वीं के नतीजे में लड़कियों ने मारी थी बाजी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) ने तीन दिन पहले 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित दिए हैं.  इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है और लड़कों की तुलना में उनके परिणाम 0.54 प्रतिशत अंतर से बेहतर रहे जबकि करीब 70,000 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए.
Aug 03, 2021 11:24 (IST)
CBSE की आधिकारिक साइट पर चेक करें रिजल्ट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट 2021 घोषित करेगा.  रिजल्ट दोपहर 12 बजे जारी किए जाएंगे.  जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 10 के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे अपना परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbseresults.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं.
Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका