CBSE Class 10th Results 2021: DigiLocker पर ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट, फॉलो करें ये स्टेप्स

CBSE 10th Result 2021: छात्रों के लिए रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा भी कई ऑप्शन है, उनमें से एक डिजीलॉकर भी है. डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर सीबीएसई पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट भी उपलब्ध होगी.

Advertisement
Read Time: 5 mins
CBSE Class 10th Results 2021: DigiLocker पर ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट, फॉलो करें ये स्टेप्स

CBSE Class 10th Results 2021: सीबीएसई 10वीं परिणाम 2021 का इंतजार खत्म हुआ. सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. परिणाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर सीबीएसई कक्षा 10 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. छात्र, अपने रोल नंबर और स्कूल कोड जैसी जरूरी डीटेल्स दर्ज करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

CBSE 10th Result 2021 LIVE : सीबीएसई 10वीं के नतीजे घोषित, यहां डायरेक्ट करेंगे चेक

छात्रों के लिए रिजल्ट चेक करने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स के अलावा भी कई ऑप्शन है, उनमें से एक डिजीलॉकर भी है. डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर सीबीएसई पास सर्टिफिकेट और मार्कशीट भी उपलब्ध होगी. स्टूडेंट्स, स्मार्ट फोन पर गूगल प्ले स्टोर में जाकर डिजिलॉकर एप डाउनलोड कर सकते हैं या वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. आइए जानें डिजीलॉकर वेबसाइट पर कैसे चेक करें सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट.

Digilocker.gov.in पर रजिस्टर करने के लिए, सबसे पहले पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करें. अपना नाम, जन्म तिथि और अन्य पर्सनल डीटेल्स दर्ज करें. अपना मोबाइल नंबर और 6 अंकों का सिक्योरिटी पिन सेट करें. अब अपना ईमेल आईडी, आधार नंबर दर्ज करें और सबमिट करें.

CBSE 10**th Result 2021 on DigiLocker: ऐसे करें चेक**

1-सबसे पहले डिजीलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.

2-इसके बाद होमपेज पर एजुकेशन सेक्शन में सीबीएसई लिंक पर क्लिक करें.

3-फिर, यहां 10वीं क्लास मार्कशीट या 10वीं पासिंग सर्टिफिकेट पर क्लिक करें.

4-अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से सीबीएसई 10वीं परिणाम 2021 चेक करें.

5-इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए अपने पास प्रिंटआउट भी निकालकर रखें.

Featured Video Of The Day
Water Wastage Rajasthan: Drinking Water से Car धुलने वालों की खैर नहीं, देना होगा Fine और कटेगा पानी का कनेक्शन