CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के लिए एलओसी फॉर्म भरे जा रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 10वीं और 12 वीं के लिए लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (LOC) जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर तक बढ़ा दी गई है.
सीबीएसई ई-परीक्षा लिंक
विलंब शुल्क के साथ एलओसी 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2023 तक भरे जाएंगे. सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से नोटिस चेक कर सकते हैं. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ई-परीक्षा लिंक (e-Pariksha) के माध्यम से कैंडिडेट्स की लिस्ट को जमा किया जा सकता है. इससे पहले एलओसी जमा करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर थी.
IBPS PO 2023 भर्ती परीक्षा में भाग लेने जा रहे परीक्षार्थियों के लिए अहम नोटिस जारी
बोर्ड की नोटिस
सीबीएसई नोटिस में कहा गया कि सत्र 2023-24 के लिए बोर्ड की परीक्षा के लिए कक्षा 10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023-24 के लिए कैंडिडेट्स की लिस्ट जमा करने की समय सीमा स्कूलों से प्राप्त कई अभ्यावेदन के आलोक में बढ़ाई गई है.
CTET Result 2023 कब आएगा, जानिए रिजल्ट की तारीख और लेटेस्ट अपडेट
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं एलओसी कैसे भरें | How to fill CBSE Class 10th, 12th LOC?
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
इसके बाद रजिस्ट्रशन लिंक पर क्लिक करें.
यह आपको लॉगिन पेज पर ले जाएगा जहां आपको अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, सुरक्षा जानकारी दर्ज करनी होगी और 'सबमिट' पर क्लिक करना होगा.
सफल पंजीकरण के बाद, पंजीकरण फॉर्म भरें.
भविष्य के संदर्भ के लिए सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12 वीं के कैंडिडेट्स की लिस्ट का प्रिंटआउट लें.