CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा, 15 जुलाई से शुरू, स्टूडेंट को मिला अपने अंक में सुधार का मौका

CBSE Compartmental Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के अंकों से संतुष्ट नहीं हैं या फिर एक दो विषय में फेल हो गए हैं तो कोई बात नहीं. सीबीएसई बोर्ड ऐसे छात्रों को अपने अंक सुधारने का एक मौका दे रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा, 15 जुलाई से शुरू
नई दिल्ली:

CBSE Class10th, 12th Compartmental Exam 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 13 मई को सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा की थी. सीबीएसई 12वीं में 87.98 प्रतिशत जबकि सीबीएसई 10वीं में 93.60% बच्चे पास हुए हैं. वहीं 12वीं में 1.22 लाख से अधिक छात्रों को कंपार्टमेंट (Compartmental Exam) में रखा गया है, इस साल यह संख्या पिछले साल की तुलना में थोड़ी कम है. जबकि कक्षा 10वीं में 1.32 लाख छात्रों को कंपार्टमेंट में रखा गया है. जो छात्र सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के अंकों से संतुष्ट नहीं हैं और अपने बोर्ड रिजल्ट को बेहतर करना चाहते हैं, उनके लिए सीबीएसई द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस साल यह परीक्षा जुलाई माह में शुरू होगी. 

CBSE 12वीं वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का रिजल्ट 30 मई को, कक्षा 10वीं के अपडेटेड रिजल्ट इस डेट को

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा के जरिए अपने अंकों को सुधारने का मौका देता है. सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 से असंतुष्ट छात्र या एक या दो विषय में फेल छात्र सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए छात्रों को सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा. 

Advertisement

JEE Advanced 2024 कटऑफ कैसे तैयार की जाती है, क्या जनरल, ईडब्ल्यूएस, SC, ST के लिए अलग होता है Cut-offs

Advertisement

केंद्रीय बोर्ड ने कंपार्टमेंट परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड की 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई 2024 से शुरू हो रही है. इस परीक्षा के दौरान भी छात्रों को सीबीएसई बोर्ड की वार्षिक परीक्षा के नियमों को मानना होगा. सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा में भी सभी छात्र-छात्राओं को अपने स्कूल यूनिफॉर्म में परीक्षा देने के लिए जाना होगा.

Advertisement

RBSE 5th, 8th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 5वीं, 8वीं का रिजल्ट, इस हफ्ते तक हो सकता है घोषित

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं
Topics mentioned in this article