CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से, 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा 22 फरवरी से, यहां चेक करें डेट्स

CBSE Exam Date Sheet 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होने वाली हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षा 13 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 2 अप्रैल को खत्म होगी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षा 22 फरवरी से
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Exam Date Sheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू होंगी. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी और 13 मार्च को खत्म. वहीं सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक चलेंगी. सीबीएसई ने अपने सर्कुलर में कहा, डेटशीट तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखा है कि दोनों कक्षाओं में संबंधित विषयों के पेपर के बीच स्टूडेंट को तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले. 12वीं कक्षा की डेटशीट तैयार करते समय जेईई मेन (JEE Main 2024) सहित प्रतियोगी परीक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है. पिछले साल बोर्ड ने दिसंबर के अंतिम हफ्ते में डेटशीट जारी की थी. 

CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान

CBSE Board Exam 2024: सिंगल शिफ्ट में परीक्षा 

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पहले दिन दो सत्र में होगी. पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 2.30 बजे तक चलेगी. 

NEET 2024: डॉक्टर बनना चाहते हैं और कर रहे नीट परीक्षा की तैयारी तो जानिए आखिरी एमबीबीएस के लिए कितने अंक की होती है जरूरत 

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट

सीबीएसई कक्षा 10वीं की संस्कृत परीक्षा 19 फरवरी, 2024 को होगी, उसके बाद हिंदी की परीक्षा 21 फरवरी, 2024 को होगी. अंग्रेजी की परीक्षा 26 फरवरी, 2024 को होगी और विज्ञान की परीक्षा 2 मार्च, 2024 को होगी. 4 मार्च को गृह विज्ञान और 7 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा. अंतिम दो परीक्षाओं में 11 मार्च, 2024 को गणित और 13 मार्च, 2024 को इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी शामिल हैं.

Advertisement

मेडिकल के सुपर स्पेशिएलिटी स्टूडेंट के लिए बड़ी खबर, एनबीई NEET SS कट-ऑफ को 20 प्रतिशत कम करेगा

CBSE Board Exam 2024: 12वीं साइंस स्ट्रीम 

शेड्यूल के मुताबिक सीबीएसई साइंस स्ट्रीम 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी को इंग्लिश पेपर, 27 फरवरी को केमिस्ट्री, 4 मार्च को फिजिक्स, मैथ का पेपर 9 मार्च को होगा. वहीं फिजिकल एजुकेशन का पेपर 12 मार्च को बायोलॉजी 19 मार्च को और कंप्यूटर साइंस का पेपर अंतिम दिन 2 अप्रैल को होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 45 साल से ईरानी महिलाओं की हिजाब के खिलाफ इंनकाब की लड़ाई आज कहां तक पहुंची है?
Topics mentioned in this article