CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं साइंस का पेपर कल, पास होने के लिए चाहिए कितने अंक 30 या 33 प्रतिशत

CBSE Class 10th Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं साइंस का पेपर कल, 20 फरवरी को है. यह पेपर कुल 80 अंकों के लिए होगा, जिसमें कुल पांस सेक्शन होंगे. सीबीएसई कक्षा 10वीं साइंस पेपर में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं साइंस पेपर कल, पास होने के लिए चाहिए कितने अंक 30 या 33 प्रतिशत 
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 10th Science Paper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की क्लास 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू है. अब तक सीबीएसई कक्षा 10वीं के छात्रों के तीन पेपर हो चुके हैं. एक-एक दिन बीच करके सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के पेपर हो रहे हैं. कल यानी 20 फरवरी को साइंस का पेपर है, जो सुबह 10.30 बजे शुरू होगा और दोपहर 1.30 बजे तक चलेगा. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं साइंस की परीक्षा देने जा रहे छात्रों को बता दें कि इस विषय में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे.

सीबीएसई 10वीं के छात्रों को साइंस पेपर के थ्योरी में ही नहीं बल्कि प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटर्नल असिस्मेंट में भी पास होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. छात्रों को सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा को पास करने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में ही कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं साइंस का पेपर कुल 100 अंकों का होता है, जिसमें थ्योरी पेपर 80 नंबर और इंटर्नल असिस्मेंट 20 नंबर का होता है. इंटर्नल असिस्मेंट में प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट दोनों शामिल होते हैं. 

Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी, कक्षा 5 की परीक्षाएं 7 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक 

क्यूश्चन पेपर में होंगे पांच सेक्शन 

सीबीएसई कक्षा 10वीं साइंस पेपर में पांच कंपल्सरी सेक्शन-सेक्शन ए, सेक्शन बी, सेक्शन सी, सेक्शन डी और सेक्शन ई होंगे. सेक्शन ए में 16 सिंपल, कॉम्प्लेक्स एमसीक्यूएस और चार असर्श-रीजनिंग टाइप के प्रश्न होंगे. ये प्रश्न एक अंक के लिए होंगे. वहीं सेक्शन बी में 2 अंकों के 6 शॉर्ट आंसर टाइप क्यूश्चन होंगे. सेक्शन सी में 3 अंकों के 7 शॉर्ट आंसर वाले क्यूश्चन होंगे. जबकि सेक्शन डी में 5 अंकों के 3 लॉन्च क्यूश्चन और सेक्शन ई में 4 अंकों के 3 सोर्स केस, पैसेज बेस्ड, इंटिग्रेटेड यूनिट्स ऑफ असिस्मेंट शामिल होंगी, जिनमें 1, 2, 3 अंकों के मानों के सब-पार्ट्स होंगे. 

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट एक बार फिर रीवाइज्ड, कक्षा 10वीं, 12वीं की बदली हुई टाइम टेबल यहां देखें

18 मार्च तक चलेगी परीक्षा

इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 44 लाख से अधिक स्टूडेंट भाग ले रहे हैं, जिसमें दसवीं देने वाले छात्रों की संख्या 24 लाख से अधिक है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक चलेगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 15 मार्च तक किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhopal में बड़ी 'मछली' का 'मायालोक', 150 करोड़ की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर | Shubhankar Mishra