CBSE Term 1 Exam 2022: 30 नवंबर से शुरू होगी मेजर विषयों की परीक्षाएं, ये हैं गाइडलाइंस

CBSE Term 1 Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की मेजर विषयों की परीक्षा जल्द ही शुरू होने जा रही है. कक्षा 10 वीं की मेजर विषयों की परीक्षा 30 नवंबर से शुरू हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जल्द शुरू होने वाली हैं CBSE कक्षा 10 वीं और 12 वीं की मेजर विषयों की परीक्षाएं
नई दिल्ली:

CBSE Term 1 Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10 वीं और 12 वीं की मेजर विषयों की परीक्षा जल्द ही शुरू होने जा रही है. कक्षा 10 वीं की मेजर विषयों की परीक्षा 30 नवंबर से शुरू हो जाएगी. जो कि 11 दिसंबर तक चलेगी. वहीं 12वीं के छात्रों की मेजर विषयों की परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से होगा और ये परीक्षा 22 दिसंबर तक चलेगी. इस समय सीबीएसई कक्षा 10 वीं और 12 वीं की माइनर विषयों की परीक्षाएं हो रही हैं. जो कि जल्द खत्म होने वाली हैं.

मेजर विषयों की परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी  

1.ये परीक्षा मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) फॉर्मेट पर आधारित होगी. परीक्षा सुबह 11.30 बजे शुरू होगी.

2.परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी.

3.परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए समय दिया जाएगा, जो कि 20 मिनट का होगा. पहले ये अविध 15 मिनट रखी गई थी. लेकिन इसे अब बढ़ा दिया गया है और 15 मिनट से 20 मिनट कर दिया गया है.

4.ये परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. ओएमआर शीट पर केवल नीले या काले बॉल प्वाइंट पेन  का ही प्रयोग किया जा सकता है. 

Advertisement

5.परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन या किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसा हेडफोन ले जाना मना है.

कोविड नियमों का करना होगा पालन

परीक्षा देने वाले छात्रों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में मास्क पहनकर रखना होगा, साथ ही हैंड सैनिटाइज़र भी ले जाना होगा. वहीं छात्र अपना एडमिट कार्ड केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर डेटशीट भी अपलोड कर दी गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra DJ Rules: कांवड़ यात्रा में DJ बजाने को लेकर क्या है नियम?
Topics mentioned in this article