CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट अगले महीने, सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

CBSE Board Class 10th, 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के खत्म होते ही लाखों छात्रों के बोर्ड रिजल्ट का इंतजार शुरू हो गया है. ट्रेंड के हिसाब से सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अगले महीने जारी किया जा सकता है. वहीं सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को इतने अंकों की जरूरत होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट अगले महीने
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 10th, 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 2024 खत्म हो गई हैं और अब छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा दे चुके करीब 38 लाख बच्चों को अपने बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार है. हालांकि बोर्ड ने पिछले साल रिजल्ट को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की थी. इसमें छात्रों के पर्सेंटेज और डिविजन को लेकर बोर्ड ने कहा था कि अब वह यह जानकारी साझा नहीं करेगा, ना ही टॉपरों के नाम उजागर करेगा. बता दें कि सीबीएसई पहले से ही बोर्ड परीक्षा टॉपरों के नाम की घोषणा करना बंद कर चुका है. पिछले साल भी बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं टॉपरों के नाम का खुलासा नहीं किया था. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए सभी छात्रों को 33 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं में पास होने के लिए 100 में 33 अंक लाने होंगे.

CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम

सीबीएसई 10वीं, 12वीं के लिए पासिंग मार्क्स 

  • सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में छात्रों को सभी पांच विषयों में 'ई' (कम से कम 33% अंकों के बराबर) से अधिक ग्रेड प्राप्त करने होंगे. 

  • जिन विषयों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं होती हैं उन विषयों की थ्योरी परीक्षाओं में छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. थ्योरी के साथ उन विषयों के प्रैक्टिकल परीक्षाओं में भी 33% अंक होने चाहिए. इसके अलावा छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे.

  • बोर्ड आंतरिक मूल्यांकन के सभी विषयों में 'ई' से ऊपर ग्रेड हासिल करने वाले छात्रों को पास प्रमाणपत्र जारी करेगा.

  • सीबीएसई रिजल्ट 2024 को पास करने के लिए, एक छात्र को सभी विषयों में कुल मिलाकर न्यूनतम 33% (आंतरिक मूल्यांकन और बोर्ड परीक्षा के अंकों को ध्यान में रखते हुए) प्राप्त करना होगा.

  • हर सब्जेक्ट में कुल 100 मार्क्स में से कम से कम 33 मार्क्स लाने होंगे. इसमें 80 मार्क्स का बाहरी एग्जाम होगा और 20 मार्क्स इंटर्नल असिस्मेंट के होंगे. 

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट, कॉपी चेकिंग के काम में तेजी, परिणाम की घोषणा इस तारीख को

अगले महीने बोर्ड रिजल्ट 2024

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट अगले महीने यानी मई महीने में जारी किया जाएगा. अगर सीबीएसई पिछले ट्रेंडों को फॉलो करता है, सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा मई में 10 से 15 तारीख को एक साथ एक ही दिन किया जाएगा. हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट की डेट और टाइम पर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है. 

Advertisement

लगभग दो महीने चली परीक्षा

इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं लगभग दो महीने चली है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं. सीबीएसई 10वीं, 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थीं. हालांकि सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 13 मार्च को खत्म हो गई थी, लेकिन 12वीं का पेपर 2 अप्रैल तक चला था. 

Advertisement

CBSE स्कूल एडमिशन की बड़ी खबर, कक्षा 1 में दाखिले की New Age Limit ने पैरेंट्स को किया परेशान, जानें पूरी बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कैसे लोग कर रहे अपने खाने-पीने का इंतजाम, Ground Report से समझिए