CBSE बोर्ड ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का सिलेबस ही नहीं Internal Assessment क्राइटेरिया भी हिन्दी में किया अपलोड, लिस्ट यहां देखें

CBSE Board Class 10th, 12th Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी होने वाली है. इसी बीच बोर्ड ने कुछ विषयों के लिए सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं का सिलेबस अब में अपनी सइट पर अपलोड किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं का सिलेबस अब हिंदी में
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Syllabus: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने साल 2024 की बोर्ड परीक्षा की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है. बोर्ड परीक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरे जा चुके हैं, कक्षा 10वीं, 12वीं के सभी विषयों के लिए सैंपल पेपर जारी किए जा चुके हैं और बोर्ड परीक्षा की तारीख जारी की जा चुकी है. हालांकि बोर्ड परीक्षा की विस्तृत डेटशीट अभी आनी बाकी है. लेटेस्ट अपडेट है कि सीबीएसई  कक्षा 10वीं, 12वीं का सिलेबस अब हिन्दी में उपलब्ध है. बोर्ड ने कुछ विषयों के लिए सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं का सिलेबस हिंदी में अपलोड किया है. ऐसा स्कूल शिक्षा के लिए नेशनल फ्रेमवर्क (NCF) के मसौदे के अनुसार किया गया है. एनसीएफ के मसौदे के अनुसार हायर सेकेंडरी एजुकेशन के लिए पाठ्यक्रम 20% स्थानीय सामग्री, 30% क्षेत्रीय सामग्री, 30% राष्ट्रीय सामग्री और 20% वैश्विक सामग्री के साथ तैयार किया जाएगा. 

CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान

यही नहीं बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए इंटर्नल असिस्मेंट क्राइटेरिया और निर्देश हिंदी में भी प्रकाशित किए हैं. जो सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने जा रही हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in से सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि शिक्षा मंत्रालय ने शैक्षणिक वर्ष 2024 से एनसीएफ को लागू करने की योजना की घोषणा की है. एनसीएफ के मसौदे में आठ पाठ्यचर्या क्षेत्रों में से पसंद-आधारित पाठ्यक्रमों का चयन करने के लिए विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी धाराओं में विषयों को वर्गीकृत करने के पारंपरिक तरीके को बदलने का प्रस्ताव है.

CBSE Date Sheet 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख, टाइमिंग पर जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

इन विषयों के सिलेबस हिंदी में

सीबीएसई कक्षा 12वीं का जियोग्राफी, हिस्ट्री, नॉलेज ट्रेडिशन, फिजिकल एजुकेशन, पोलिटिकल साइंस और वर्क एक्सपीरिएंस का सिलेबस हिंदी में है. वहीं कक्षा 9वीं के सोशल साइंस -हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन का सिलेबसस कक्षा 10वीं का सोशल साइंस- हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन में है.  

Advertisement

MP Board Exams 2024: एमपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 5 फरवरी और एमपी बोर्ड हायर सेकंडरी परीक्षा 6 फरवरी से शुरू, प्रैक्टिकल परीक्षाएं इस डेट से शुरू

Advertisement

बीते दिनों सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की तारीख का ऐलान किया था. आधिकारिक घोषणा के मुताबिक सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 2024 15 फरवरी से शुरू होकर 10 अप्रैल 2024 तक चलेंगी. बोर्ड परीक्षा की विस्तृत डेटशीट जल्द ही सीबीएसई की साइट पर उपलब्ध होगी. सीबीएसई बोर्ड के लाखों छात्र बेसब्री से अपने बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2024 का इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING: PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित
Topics mentioned in this article