CBSE Board Exam 2025 Guidelines: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. इसी बीच सीबीएसई ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले छात्रों के लिए गाइडलाइन्स जारी किया है. यह गाइडलाइन्स सीबीएसई कक्षा 12वीं के प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के लिए है. बोर्ड ने कहा कि सीबीएसई 12वीं प्राइवेट छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. ये गाइडलाइन्स विभिन्न श्रेणियों के उन सभी प्राइवेट छात्रों के लिए हैं, जिन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा देनी है.
CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, 10वीं, 12वीं की मार्किंग स्कीम देखें
सीबीएसई बाई-लॉ नियमों के अनुसार, सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं प्राइवेट स्टूडेंट के कई समूहों पर लागू होंगी-
2024 के वे छात्र जिनके अंक अनुपस्थिति या बार-बार प्रैक्टिकल के कारण छूट गए हैं.
2023 तक के वे छात्र जिनके प्रैक्टिकल अंक उपलब्ध नहीं हैं.
2022 या उससे पहले के वे छात्र जिन्होंने प्रैक्टिकल कंपोनेंट के साथ पूर्ण विषयों के लिए पंजीकरण कराया है.
जिन विषयों में प्रैक्टिकल नहीं होंगे, उनके लिए इंटर्नल असिस्मेंट मार्क्स की गणना 2025 में छात्रों के थ्योरेटिकल परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर की जाएगी. इस संबंध में बोर्ड ने अपने सर्कुलर में कहा, "जिन विषयों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं हैं, उनके लिए कोई प्रोजेक्ट असिस्मेंट/इंटर्नल असिस्मेंट नहीं किया जाएगा.प्रोजेक्ट असिस्मेंट/इंटर्नल असिस्मेंट के अंकों की गणना वर्तमान परीक्षा यानी 2025 में थ्योरेटिकल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आनुपातिक रूप से की जाएगी."
CBSE प्राइवेट कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड 2025 जारी, डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें
थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक ही जगह होंगी
बोर्ड ने कहा कि सीबीएसई 12वीं प्राइवेट छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं उन्हीं एग्जाम सेंटर पर होंगे, जहां थ्योरेटिकल परीक्षाएं होंगी. एक्सटर्नल एग्जामिनर की नियुक्ति सीबीएसई के रीजनल डायरेक्टर/सीबीएसई अधिकारियों द्वाराकी जाएगी. जबकि इंटर्नल एग्जामिनर का का चयन सेंटर सुपरिटेंडेंट द्वारा स्कूल फैकल्टी से किया जाएगा. यदि कोई फैकल्टी मेंबर उपलब्ध नहीं है, तो तो आस-पास के स्कूलों से शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
मार्किंग और आंसर-बुक
एग्जामिनर को केवल सीबीएसई द्वारा जारी आंसर-बुक का उपयोग करना होगा और सभी प्रविष्टियों को सही ढंग से दर्ज करना होगा. इंटर्नल और एक्सटर्नल दोनों एग्जामिनर द्वारा वेरिफिकेशन के बाद अंकों को उसी दिन सीबीएसई पोर्टल पर अपलोड किया जाना होगा.
प्राइवेट छात्रों के लिए इंस्ट्रक्शन
सीबीएसई गाइडलाइन्स के अनुसार सीबीएसई 12वीं प्राइवेट छात्रों को अपने 2025 एडमिट कार्ड और पिछली मार्कशीट या रिजल्ट कॉपी के साथ निर्धारित परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. उन्हें परीक्षा की तारीख और समय पहले से सुनिश्चित करना होगा. प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए समय पर एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा. सीबीएसई ने परीक्षा केंद्रों को विषयवार छात्रों की सूची तैयार करने और सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए एक्सटर्नल एग्जामिनर की नियुक्ति के लिए बोर्ड से संपर्क करने का निर्देश दिया है.