CBSE Board Exam 2024: क्या अब सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी? जानिए क्या है इसका जवाब

CBSE Board Exam 2024: चूंकि शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, इसलिए संभावना है कि सीबीएसई बोर्ड जल्द से जल्द इसका पालन करेगा. हालांकि यह हो सकता है कि यह बदलाव सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 पर लागू न हो. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CBSE Board Exam 2024: क्या अब सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी?
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2024 माह में होनी है, लेकिन बोर्ड ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी हैं. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार सीबीएसई ने 15 फरवरी, 2024 से बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है. डिटेल विषयवार सीबीएसई डेट शीट दिसंबर के महीने में जारी होने की उम्मीद है. हालांकि, सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. वहीं नए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे (NCF) में की गई नई सिफारिशों के बाद छात्र इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि क्या सीबीएसई साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करेगा. 

CBSE साल में दो बार आयोजित करेगा बोर्ड परीक्षाएं, कक्षा 11वीं, 12वीं के स्टूडेंट को पढ़ने होंगे 2 लैंग्वेज

इस सवाल के परिप्रेक्ष्य में यह ध्यान देने योग्य बात है कि पिछले दिनों सीबीएसई ने एनईपी-2020 में की गई सिफारिशों के आधार पर 'कम्पार्टमेंट' परीक्षा का नाम बदलकर 'सप्लीमेंट्री' परीक्षा कर दिया है. सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने पीटीआई के हवाले से कहा, ''राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) द्वारा की गई सिफारिशों के अनुसार, सीबीएसई ने कंपार्टमेंट परीक्षा के नामकरण को सप्लीमेंट्री परीक्षा में बदल दिया है. छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए अधिक अवसर प्रदान किए जाएंगे.'' 

Board Exams 2024: साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षा, कक्षा 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को पढ़नी होंगी दो भाषाएं : केंद्र

Advertisement

ऐसे में क्या सीबीएसई द्वारा साल में दो बार परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा?. इस सवाल का जवाब यह है कि चूंकि शिक्षा मंत्रालय द्वारा दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, इसलिए संभावना है कि सीबीएसई बोर्ड जल्द से जल्द इसका पालन करेगा. हालांकि यह हो सकता है कि यह बदलाव सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए लागू न हो और इसके बाद के सालों में लागू हो. 

Advertisement

CTET Answer Key 2023: सीबीएसई सीटीईटी पेपर 1, 2 प्रोविजनल आंसर-की जल्द, डायरेक्ट लिंक 

सीबीएसई बोर्ड और एनसीएफ सिफारिशें 

नए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे (एनसीएफ) में साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की सिफारिश की गई है. एनसीएफ द्वारा भारतीय भाषाओं का अनिवार्य अध्ययन के साथ-साथ कक्षा 9वीं-12वीं के लिए न्यूनतम विषयों की संख्या में वृद्धि की भी सिफारिशें की गई हैं. एनसीएफ को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुसार तैयार किया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी और छात्रों को अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाए रखने का विकल्प मिलेगा. हाल ही में शिक्षा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा जारी की गई थी. 

Advertisement

सुपर 30 की सफलता की कहानी

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Results 2024: Ranchi में INDIA Bloc की जीत के बाद JMM Party Workers में जश्न की दौड़ी लहार