CBSE Board Practical Exams: नए साल के साथ बोर्ड परीक्षाओं का सीजन शुरू हो गया है. 1 जनवरी से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. केंद्रीय माध्यिमक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं दोनों की प्रैक्टिकल बोर्ड सोमवार, 1 जनवरी 2024 से शुरू हो रही हैं. बोर्ड ने पहले से ही स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षा की तैयारी के सारे निर्देश जारी कर दिए हैं. सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा में सभी छात्रों का भाग लेना बेहद जरूरी है कि क्योंकि बोर्ड ने साफ कह दिया है कि वह किसी भी परिस्थित में दोबारा से प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन नहीं करेगा.
सीबीएसई के सभी स्कूलों में 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की सारी तैयारी कर ली गई है. प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए लैबोरेटरी में सारे एक्युपमेंट्स और समाना की तैयारी कर ली गई है.
बोर्ड ने 2023-24 शैक्षमिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटर्नल असिस्मेंट और प्रोजेक्ट असाइनमेंट्स के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने छात्रों और पैरेंट्स को यह कहा है कि वे यह सुनिश्चित कर लें कि उनके स्टडी के विषय स्कूलों द्वारा प्रस्तुत कैंडिडेट्स लिस्ट में सही हो. इसके साथ ही सीबीएसई 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट को उन पाठ्यक्रम और उन विषयों के बारे में जानकारी होनी चाहिए, जिनमें प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं. प्रैक्टिकल परीक्षाओं में स्टूडेंट को टाइम पर पहुंचना होगा.