CBSE बोर्ड परीक्षा 2024 स्थगित होने का नोटिस, भला क्यों हो रहा वायरल, Fact-Checks 

CBSE Board Exams 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा अभी एक दिन पहले ही शुरू हुई है, इसी बीच परीक्षा स्थगित करने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE बोर्ड परीक्षा 2024 स्थगित होने का नोटिस
नई दिल्ली:

CBSE Exam Postponement News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बोर्ड परीक्षाएं अभी शुरू हुए दो दिन भी नहीं बीते कि सोशल मीडिया पर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के स्थगित होने की खबर तेजी से वायरल हो रही है. इस नोटिस में दावा किया गया है कि किसान आंदोलन के चलते सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 स्थगित कर दी गई है. बोर्ड जल्द ही नई तिथि की घोषणा करेगा. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का एक नोटिस सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होते देख सीबीएसई बोर्ड ने कहा कि यह नोटिस बिलकुल फेक है. बोर्ड ने इस तरह का कोई नोटिस जारी नहीं किया है. बच्चे और माता-पिता सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे झूठे नोटिस के प्रति सचेत रहें. 

CBSE Board Exam 2024: इस साल से बदला सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा का पैटर्न और रिजल्ट का प्रारूप, अब नो डिविजन, नो टॉपर

यहीं नहीं बोर्ड परीक्षा स्थगित होने की झूठी खबर को देखते हुए सीबीएसई ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया. सीबीएसई ने एक्स पर कहा, "FACT CHECK! सावधान! यह लेटर फर्जी और भ्रामक है. बोर्ड ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है."

Advertisement
Advertisement

फर्जी नोटिस में दावा किया गया, "बोर्ड के संज्ञान में आया है कि किसानों के विरोध के कारण, बोर्ड को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वे स्कूलों में उपस्थित होने में असमर्थ हैं, इसलिए सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. आपको नई तारीखों के बारे में सूचित किया जाएगा. समस्या को देखते हुए, सीबीएसई ने परीक्षा केंद्र की तारीखों को स्थगित करने का फैसला किया है.'' 

Advertisement

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र इस साल से दो बार बोर्ड परीक्षा में लेंगे भाग, पूरी जानकारी यहां

Advertisement

बता दें कि हाल ही में सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर 30 फर्जी अकाउंट्स की लिस्ट जारी की थी. ये सभी अकाउंट्स सीबीएसई बोर्ड के नाम पर चल रहे हैं, जिन्हें देख कर सीबीएसई के असली और नकली अकाउंट में फर्क करना मुश्किल है. सीबीएससी ने छात्रों को इन अकाउंट्स से बचकर रहने की सलाह दी थी.

JEE Main 2024 पर्सेंटाइल कैलकुलेशन में एनटीए ने किया ब्लंडर, छात्रों ने किया दावा, सोशल मीडिया पर निकाली अपनी भड़ास

Featured Video Of The Day
BJP के AAP-दा वाले बयान पर छिड़ा संग्राम, अब आप ने किया पलटवार | Delhi Assembly Elections