CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने LOC करेक्शन विंडो को लेकर जारी किया नोटिस, स्कूल इस तारीख तक 10वीं, 12वीं के डेटा में कर सकेंगे सुधार

CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. यह नोटिस सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्रों से जुड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड की स्टूडेंट के डाटा में सुधार के लिए अहम नोटिस जारी
नई दिल्ली:

CBSE Board Important Notice Released: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स की लिस्ट (LOC) में सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एलओसी करेक्शन विंडो सीबीएसई की parikshasangam.cbse.gov.in पर एक्टिव है. बोर्ड ने सभी स्कूल अधिकारियों को वेरिफिकेशन और वेरिफिकेशन के लिए एलओसी करेक्शन के लिए एक नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि वे सभी छात्रों के पर्सनल और एजुकेशन डिटेल्स संपादित करें. स्कूल अधिकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से सीबीएसई 2024 एलओसी में कैंडिडेट्स के नाम, पिता/माता के नाम और जन्मतिथि की वर्तनी में सुधार कर सकते हैं.

CBSE बोर्ड परीक्षा पर आई बड़ी खबर, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट रीवाइज्ड, इन पेपरों की तारीखों में हुआ बदलाव

छात्र की एलओसी में सुधार करने के लिए स्कूल अधिकारियों द्वारा सुधार शुल्क के रूप में 1000 रुपये का शुल्क लिया जाएगा. इसके अलावा, बोर्ड द्वारा नाम और अन्य विवरणों में पूर्ण परिवर्तन की अनुमति नहीं है.

Advertisement

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जो अधिकारी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 एलओसी में छात्र के विवरण में बदलाव करना चाहते हैं, उन्हें लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में छात्र की यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना आवश्यक है.

Advertisement

Yearender2023: साल 2023 की सीबीएसई बोर्ड के बड़ी घोषणाएं, दो बार बोर्ड परीक्षा और No award, डिटेल यहां

सीबीएसई के आधिकारिक नोटिस के अनुसार, स्कूल अधिकारियों द्वारा उम्मीदवारों की सूची (एलओसी) में बदलाव करने की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2024 है. समय सीमा के बाद एलओसी में कोई बदलाव की अनुमति नहीं है.

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा एलओसी 2024 में कैसे करें सुधार (How To Edit CBSE Board Exam LOC 2024)

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट @cbse.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर “परीक्षा संग्राम” टैब पर क्लिक करें.

  • फिर, 'हेड ऑफिस' आइकन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद, उम्मीदवारों को "सेंट्रलाइज्ड एलओसी करेक्शन " टैब पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद CAMC पोर्टल आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • इसमें स्कूल अधिकारियों को आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करने और छात्र की एलओसी में बदलाव कर सकेंगे. 

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim