CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, 39 लाख परीक्षार्थी और 7 हजार से अधिक एग्जाम सेंटर

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आज सुबह 10.30 बजे से शुरू होने वाली हैं. देश की इस बड़ी परीक्षा में 39 लाख छात्र भाग ले रहें हैं वहीं परीक्षा का आयोजन सात हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू
नई दिल्ली:

CBSE Board Exam 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा आज सुबह 10.30 बजे से देशभर में शुरू होंगी. कक्षा 10वीं की परीक्षा (Class 10th exam) पेंटिंग, गुरुंग, राय, तमांग, शेरपा और थाई लघु विषयों से शुरू होगी. वहीं सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE 12th Board Exam) एन्ट्रप्रनर्शिप पेपर के साथ शुरू होगी. देश के 7,250 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर 39 लाख छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. देश के बाहर भी इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का आयोजन देश के बाहर 26 देशों में किया जा रहा है. आज के दिन की परीक्षा 10.30 बजे से शुरू होकर 12.30 और कुछ विषयों के लिए 1.30 बजे खत्म होगी. 

GATE 2023: गेट परीक्षा का रिस्पांस शीट gate.iitk.ac.in पर, ऐसे कर सकेंगे चेक 

परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल से अधिक

पिछले साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में 34 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. वहीं इस साल 39 लाख परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं. इस साल 21,86,940 छात्र सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा देंगे. जिनमें से लगभग 9,39,566 लड़कियां और 12,47,364 लड़के हैं. सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 16,96,770 छात्र परीक्षा देंगे, जिनमें से 7,45,433 लड़कियां और 9,51,332 लड़के हैं. 

Advertisement

IGNOU January 2023 Admission: इग्नू की लेटेस्ट अपडेट, जनवरी सत्र 2023 री-रजिस्ट्रेशन के लिए किया 

Advertisement

16 दिन चलेगी 10वीं की परीक्षा

सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 16 दिनों के लिए आयोजित की जाएगी. कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च 2023 तक चलेगी. जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 36 दिनों तक चलेगी और 5 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा कुल 191 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 76 विषयों और कक्षा 12वीं की परीक्षा 115 विषयों के लिए होगी.

Advertisement

Bihar Board Exam 2023: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, CCTV, पुलिस बल के बीच जूते उतार कर छात्रों ने ली एग्जाम हॉल में एंट्री 

Advertisement
Featured Video Of The Day
International Headlines: Matt Gaetz नहीं अब Pam Bondi होंगी Donald Trump की Attorney General | NDTV