CBSE Board Exam 2023: कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सीबीएसई एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट

CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले लाखों छात्रों को सीबीएसई एडमिट कार्ड का इंतजार है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CBSE Board Exam 2023: सीबीएसई एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:

CBSE 10th, 12th Admit Card 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली है. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए सीबीएसई एडमिट कार्ड (CBSE Admit Card) का होना बेहद जरूरी है. सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा. सीबीएसई एडमिट कार्ड छात्र अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे, जबकि प्राइवेट स्कूल से पढ़ाई कर रहे छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे. 

IBPS SO Prelims Result 2023: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स के स्कोरकार्ड जारी, मुख्य परीक्षा इस तारीख को 

सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च 2023 तक चलेगी. जबकि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल 2023 तक आयोजित की जाएगी. कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं केवल एक शिफ्ट में होंगी. फिलहाल सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं (CBSE Board class 10th, 12th) की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हैं. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2 जनवरी 2023 से शुरू हैं, जो 14 फरवरी 2023 को समाप्त होंगी. 

Advertisement

JEE Main 2023: जेईई मेन सत्र 1 का दूसरा दिन, नो मास्क, नो बैग का नियम लागू

Advertisement

इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE board exams) में 35 लाख छात्रों के भाग लेने की संभावना है. पिछले साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट और साल 2023 बोर्ड परीक्षा की तिथियों का ऐलान एक ही साथ किया गया था. 

Advertisement

CBSE 2023 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें

1.सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट - cbse.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, 'मुख्य वेबसाइट' टैब पर क्लिक करें.

3.सीबीएसई की एकेडमिक वेबसाइट खुलेगी.

4.सीबीएसई 2023 बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड - कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं के लिंक पर क्लिक करें. 

5.अगली विंडो पर, क्रेडेंशियल्स डालें.

6.सीबीएसई कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं के एडमिट कार्ड पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

7.अब सीबीएसई 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

RRB NTPC लेवल 3 डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन का शेड्यूल जारी, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Babbar Khalsa के गिरफ्तार Terrorist पर बड़ा खुलासा, Mahakumbh में आतंकी इरादे से आया था UP | STF