CBSE Board Exam 2024: परीक्षा संगम का पोर्टल बंद रहने के कारण सीबीएसई कक्षा 12वीं की 11 जनवरी की प्रैक्टिकल परीक्षा स्थगित

CBSE Class 12th Practical Exams 2024: सीबीएसई परीक्षा संगम पोर्टल के ठीक से काम नहीं करने के कारण सीबीएसई के कई स्कूलों को 11 जनवरी की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सीबीएसई परीक्षा संगम का पोर्टल बंद
नई दिल्ली:

CBSE Class 12th Practical Exams 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू कर दी है. सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 2024, इंटर्नल और प्रोजेक्ट असिस्मेंट्स 1 जनवरी से शुरू हैं, जो 15 फरवरी से पहले-पहले समाप्त हो जाएंगी. इसी बीच टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड के देशभर के स्कूलों को कक्षा 10वीं, 12वीं की 11 जनवरी की प्रैक्टिकल परीक्षा को रद्द करना पड़ा है. दरअसल 11 जनवरी को सीबीएसई परीक्षा संगम पोर्टल काम नहीं कर रहा था, जिससे सीबीएसई बोर्ड के तमाम स्कूल स्टूडेंट के प्रैक्टिकल, इंटर्नल और प्रोजेक्ट असिस्मेंट्स के मार्क्स को अपलोड नहीं कर पा रहे थे. खबर के अनुसार दिल्ली एनसीआर के विभिन्न स्कूल को आज के लिए सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षा को पुनर्निर्धारित करने के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों को बुलाया है. बता दें कि सीबीएसई 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं केवल बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी परीक्षकों द्वारा आयोजित की जाती हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया है, सीबीएसई की देरी के कारण, पोर्टल की ओपनिंग को 11 जनवरी, 2024 तक के लिए टाल दिया गया था (पहले यह 1 जनवरी से शुरू होने वाला था). हालांकि बोर्ड ने गुरुवार रात नोटिस जारी कर कहा कि पोर्टल 12 जनवरी की दोपहर से उपलब्ध होंगे. 

Pariksha Pe Charcha 2024: दो करोड़ 26 लाख से ज्यादा छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन, 29 जनवरी को होगी परीक्षा पे चर्चा

सीबीएसई के 22 दिसंबर को जारी किए गए नोटिस के अनुसार सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं, प्रोजेक्ट/इंटरन्ल असिस्मेंट के अंक हर दिन अपलोड किए जाएंगे. इस बीच, अंक अपलोड करते समय, स्कूल, आंतरिक परीक्षक और बाहरी परीक्षक (जैसा भी मामला हो) यह सुनिश्चित करेंगे कि सही अंक अपलोड किए गए हैं क्योंकि अंक अपलोड होने के बाद अंकों में कोई सुधार नहीं किया जाएगा. 

Advertisement

JEE Main 2024: एनटीए ने लिया बड़ा फैसला, जेईई मुख्य परीक्षा की तारीखें संशोधित, जानें पूरा मामला

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल/इंटरन्ल असिस्मेंट अंक अपलोड करने के लिए सीबीएसई परीक्षा संगम का पोर्टल शुक्रवार की दोपहर से खोल दिए जाने वाले हैं. हालांकि इस मामले को लेकर सीबीएसई की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. 

Advertisement

NEET UG पात्रता मानदंड में संशोधन, 12वीं में बॉयोलॉजी नहीं पढ़ने वाले स्टूडेंट भी अब बन सकेंगे डॉक्टर

बता दें कि सीबीएससी अपने नोटिस में यह पहले ही कह चुका है कि प्रैक्टिकल परीक्षा/मूल्यांकन के दौरान अनुचित लाभ लेने के लिए किसी भी तरह से परीक्षकों को प्रभावित करने या किसी अन्य अवांछनीय साधन का उपयोग करने के उद्देश्य से परीक्षकों के साथ बात करने या बात करने का प्रयास करने का दोषी पाए गए छात्रों को अनुचित साधनों का उपयोग/प्रयास करने वाला माना जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Atishi ने दिल्ली महिला अदालत में सुरक्षा पर ये कहा