CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर रिलीज, Subject-Wise मार्किंग स्कीम चेक करें

CBSE 10th, 12th Sample Papers: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने  सीबीएसई 10वीं, 12वीं का सैंपल पेपर जारी कर दिया है. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in से सब्जेक्टवाइज सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का सैंपल पेपर रिलीज
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th and 12th Sample Papers: बोर्ड परीक्षाओं में लगभग छह महीने की समय बाकी है, लेकिन कई बोर्ड के साथ सीबीएसई बोर्ड ने साल 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं 2025 के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिया है. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षाओं के सब्जेक्टवाइज सैंपल पेपर के साथ मार्किंग स्कीम भी जारी की है. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in से सैंपल पेपर डाउनलोड कर अभ्यास कर सकते हैं. सैंपल पेपर बोर्ड परीक्षा देने जा रहे 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए बेहद लाभकारी होता है. इससे छात्रों को बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की प्रकृति, परीक्षा पैटर्न के साथ मार्किंग स्कीम की भी जानकारी मिलती है. इससे पहले सीबीएसई ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्किल एजुकेशन विषयों के लिए सैंपल पेपर्स जारी किए थे. साथ ही उनकी मार्किंग स्कीम भी जारी की थी.

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 15 फरवरी से होगी परीक्षा

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को दुरुस्त करने के लिए सीबीएई सैंपल प्रश्न पत्रों को हल करना बहुत जरूरी है. यह आपको अपनी कमजोरियों का आकलन करने और अपनी तैयारी को और मजबूत करने में इससे मदद मिलेगी. 

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी में

अगले साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी, जो अप्रैल-मई तक खत्म होंगी. पिछले साल भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी. हालांकि प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 1 जनवरी से किया गया था. 

Advertisement

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई ने आगामी परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव! कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों की संख्या 50% बढ़ाई

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं के सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम 2024-25 कैसे डाउनलोड करें | How to download CBSE Class 10th, 12th Sample Papers And Marking Scheme 2024-25

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर सैंपल प्रश्न पत्र के लिए टैब खोजें और अपने कर्सर को ड्रॉप-डाउन तीर पर ले जाएं.

  • ड्रॉप-डाउन मेनू से कक्षा 10वीं या 12वीं का चयन करें.

  • सब्जेक्टवाइज सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम वाले पेज दिखाई देगा.

  • अपने विषयों की खोज करें और संबंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • अब सैंपल पेपर डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें. 

CBSE बोर्ड और ICSE बोर्ड में क्या है अंतर, दोनों में से कौन सा बोर्ड बेहतर, स्टेट बोर्ड इनसे कैसे है अलग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 में प्रचार के दौरान Arvind Kejriwal पर हमला, गाड़ी पर फेंके गए पत्थर
Topics mentioned in this article