CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से, लेटेस्ट अपडेट्स

CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी जो 2 अप्रैल तक चलेगी. इस बार बोर्ड सिंगल शिफ्ट में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा पर लेटेस्ट अपडेट
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Board Exam 2024: बोर्ड परीक्षाओं का मौसम आज गया है. सीबीएसई बोर्ड ने तो बोर्ड परीक्षाओं का आगाज कर दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)  की प्रैक्टिकल बोर्ड परीक्षाएं 2024 शुरू हैं. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू है. वहीं सीबीएसई बोर्ड की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी जो 2 अप्रैल तक चलेगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केवल सिंगल शिफ्ट में होगी. परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी जो दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी.

CBSE बोर्ड परीक्षा पर आई बड़ी खबर, 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट रीवाइज्ड, इन पेपरों की तारीखों में हुआ बदलाव

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट रीवाइज्ड

हाल ही में सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट रीवाइज्ड की है. संशोधित टाइमटेबल के अनुसार सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के कुछ पेपरों की परीक्षा तारीख बदल दी है. सीबीएससी रीवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक कक्षा 10वीं तिब्बती पेपर जो 4 मार्च को होने वाला था अब वह 23 फरवरी को लिया जाएगा. वहीं 10वीं की रिटेल पेपर जो 16 फऱवरी को होने था, अब यह 28 फरवरी को लिया जाएगा. इसी तरह सीबीएसई 12वीं की फैशन स्टडीज का पेपर जो 11 मार्च को होना था, अब वह 21 मार्च को होगा.

Advertisement
करीब 30 लाख स्टूडेंट लेंगे भाग

हर साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 30 से 35 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं. खबरों की मानें तो इस बार भी 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा देंगे. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले तमाम स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in या cbse.gov.in से सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

CTET 2024 एडमिट कार्ड, एग्जाम सिटी स्लिप, परीक्षा तारीख के साथ Qualifying मार्क्स पर लेटेस्ट अपडेट्स 

सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा डेटशीट (CBSE 10th Exam 2024 Date Sheet)

सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी टाइमटेबल के अनुसार सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेगी. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 15, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 28 फरवरी 2024 और 2, 4, 5, 7, 11 और 13 मार्च 2024 तक होंगी. 

Advertisement
सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा डेटशीट 2024 (CBSE 12th Exam 2024 Date Sheet)

शेड्यूल के अनुसार सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक चलेंगी. सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी में 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 28, 29 और मार्च में 1, 4, 5, 6, 7, 9,11, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 20, 22, 23, 26, 27, 28, 30 और अप्रैल में 1 और 2 अप्रैल तारीख को आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

JEE Main Exam 2024: जेईई मेन सत्र 1 सिटी स्लिप पेपर 1 के लिए जारी, परीक्षा 24 जनवरी से

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article