CBSE Board 10th Result 2023 Live: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 का इंतजार खत्म हो चुका है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज, 12 मई को जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है, वे अपना बोर्ड रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का प्रयोग करना होगा. सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. दिल्ली से कुल 338084 छात्रों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 333427 बच्चों ने परीक्षा दी. वहीं सीबीएसई 10वीं परीक्षा में 295340 बच्चे पास हुए हैं, जिसमें लड़कों का पास प्रतिशत 87.31% और लड़कियों का पास प्रतिशत 90% रहा है. कुल पास प्रतिशत की बात करें तो यह 88.58 प्रतिशत रहा है.
CBSE Board 10th Result 2023 direct link
CBSE Result 2023: स्टूडेंट रखें इन चीजों को तैयार
सीबीएसई बोर्ड 10वीं के छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट को चेक करने के लिए एडमिट कार्ड तैयार रखना चाहिए. एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी को दर्ज करने पर ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
21 लाख से ज्यादा बच्चे
इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 38 लाख बच्चों ने भाग लिया है. सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 21.87 लाख और सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 16.9 लाख बच्चों ने दी.
CBSE Board Results 2023: सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट को एक नहीं बल्कि इन 5 तरीकों से कर पाएंगे चेक
कब हुई थी परीक्षा
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं इस साल फरवरी में शुरू हुई थीं. बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च तक चली थीं. जबकि सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन जनवरी माह में किया गया था.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check CBSE Board 10th Result 2023
- छात्र सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर रिजल्ट्स सेक्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद Secondary School Certificate Examination (Class X) Results 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- अब छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करना होगा.
- रोल नंबर दर्ज करते ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- जिसे छात्र चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE Board Class 10th Results 2023 Live:
सीबीएसई कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 93.12 है. बोर्ड ने पास प्रतिशत की घोषणा करते हुए कहा कि इस वर्ष सीबीएसई 2023 का पास प्रतिशत 2019 के पास प्रतिशत से बेहतर है. प्री-कोविड अवधि (2019) में सीबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम पास प्रतिशत 91.10% था.
सीबीएसई कक्षा 10वीं रिजल्पट लिंक अब cbseresults.nic.in पर सक्रिय है। छात्र अब स्कूल आईडी, रोल नंबर, जन्म तिथि और एडमिट कार्ड नंबर का उपयोग करके अपने कक्षा 10 सीबीएसई परिणाम 2023 की जांच कर सकेंगे।
सीबीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज जारी किया जाएगा. सीबीएसई ने अभी-अभी इस खबरी की पुष्टि की है.