CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के सैंपल पेपर जारी, यहां से करें डाउनलोड 

CBSE Class 10th, 12th Sample Papers: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वीं, 12वीं का सैंपल पेपर जारी कर दिया है. बोर्ड ने सैंपल पेपर के साथ सभी विषयों के क्यूश्चन बैंक और मार्किंग स्कीम भी जारी की है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के सैंपल पेपर जारी
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Sample Papers: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, साल 2024 की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुट गया है. शुक्रवार को सीबीएसई ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया था. वहीं बोर्ड ने अब कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए सैंपल पेपर जारी किए हैं. बोर्ड ने सैंपल पेपर के साथ सभी विषयों के क्यूश्चन बैंक और मार्किंग स्कीम को भी जारी किया है. अगले साल सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र क्यूश्चन बैंक की मदद से बोर्ड परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकते हैं. इससे छात्र बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं. स्टूडेंट ये सैंपल पेपर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. 

CBSE Compartment Exam 2023: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं, 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा आज से शुरू, गाइडलाइन्स पर एक नजर

सीबीएसई द्वारा जारी किए गए सैंपल पेपर और क्यूश्चन पेपर से छात्रों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 परीक्षा पैटर्न और प्रश्न प्रकारों को समझने में मदद मिलेगी. इतना ही नहीं सैंपल पेपर हल करने से छात्रों की गति और सटीकता बढ़ाने में मदद मिलती है. इससे छात्र आगामी बोर्ड परीक्षाओं की प्रभावी ढंग से तैयारी कर सकते हैं. 

JEECUP 2023 Admit Card: जेईईसीयूपी एडमिट कार्ड अभी नहीं होगा जारी, एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख रीवाइज्ड

सीबीएसई बोर्ड ने अगले साल आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से आयोजित की जाएगी.  सीएसबीई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 55 दिनों की अवधि तक चलेंगी और 10 अप्रैल को समाप्त होंगी.  

Advertisement

Rajasthan University Result 2023: राजस्थान यूनिवर्सिटी बीए फर्स्ट ईयर के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक 

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं सैंपल पेपर कैसे डाउनलोड करें |  How to Download CBSE Class 10th, 12th Sample Papers

  • सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं.
  • ‘Sample Question Paper' टैब पर क्लिक करें. इसके बाद SQP 2023-24 विकल्प चुनें.
  • इसके बाद अपनी क्लास का सेलेक्ट करें और उस विषय का चयन करें जिसका आप अभ्यास करना चाहते हैं.
  • एक नई विंडो में, एक पीडीएफ खुलेगी. 
  • प्रश्नों को डाउनलोड करके उसकी प्रैक्टिस कर सकते हैं. 
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला