CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 15 फरवरी से परीक्षा, Download Link 

CBSE Admit Card 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. निजी स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के परीक्षा संगम के स्कूल्स (गंगा) पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBSE Admit Card 2025: सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Admit Card 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर मौजूद हैं. सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं के रेगुलर और प्राइवेट दोनों ही छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रेगुलर छात्रों को एडमिट कार्ड अपने संबंधित स्कूलों से प्राप्त होंगे.

सीबीएसई एडमिट कार्ड 2025: डाउनलोड लिंक

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं निजी छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. सीबीएसई 10वीं एडमिट कार्ड 2025 या सीबीएसई 12वीं एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए 44 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 

CBSE बोर्ड परीक्षा में नियमों का किया उल्लंघन तो स्टूडेंट को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम, लग सकता है दो साल का बैन

15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेगी परीक्षा

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शनिवार, 15 फरवरी से शुरू होंगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी.

सिंगल पाली में परीक्षा 10.30 बजे से शुरू

सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं सिंगल पाली में आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 में देश-विदेश के आठ हजार स्कूलों के लगभग 44 लाख स्टूडेंट भाग लेंगे. 

बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी निगरानी में

सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए सब्जेक्ट स्पेसिफिक गाइडलाइंस जारी किया है. इसमें सब्जेक्ट कोड, क्लास स्पेसिफिकेशन, थ्योरी और प्रैक्टिकल के लिए अधिकतम अंक, प्रोजेक्ट वर्क, इंटर्नल असिस्मेंट और आंसर-शीट के फॉर्मेट की जानकारी दी गई है. इस साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी. बोर्ड ने स्कूलों को इसके लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. 

Advertisement

UGC NET 2024 आंसर-की, आज है ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अंतिम तारीख, चेक फी डिटेल्स

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download CBSE Admit Card 2025

  • सबसे पहले स्टूडेंट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in/cbsenew पर जाएं.  

  • होमपेज पर परीक्षा संगम पर क्लिक करें. 

  • अगले पेज पर कंटिन्यू पेज पर जाएं. 

  • इसके बाद परीक्षा संगण के स्कूल्स (गंगा) पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद प्री एग्जाम एक्टिविटी लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर ए़डमिट कार्ड, सेंटर मेटिरियल फॉर मेन एग्जाम 2025 लिंक पर क्लिक करें.

  • निजी स्टूडेंट अपने यूजर आईडी और पासवर्ड, सिक्योरिटी पिन को दर्ज करें. 

  • ऐसा करते ही सीबीएसई बोर्ड के निजी स्कूलों के कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब सीबीएसई बोर्ड 10वीं या 12वीं एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.  

  • वहीं सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रेगुलर छात्रों को एडमिट कार्ड अपने स्कूल से प्राप्त होंगा, जिसपर प्रिंसिपल के सिग्नेचर और स्कूल का स्टैंफ दर्ज होगा.

बोर्ड परीक्षाएं 2025

फरवरी में सीबीएसई बोर्ड समेत कई स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं भी होनी है. इनमें पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, एमपी बोर्ड समेत कई बोर्ड के नाम शामिल है. वहीं बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी 2025 से शुरू कर दी गई है, जबकि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Stampede Case: SC का दखल से इनकार, High Court जाने की सलाह | Kumbh Mela Stampede
Topics mentioned in this article