CBSE Admit Card 2023: सीबीएसई के कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड पर जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट 

CBSE Admit Card 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की क्लास 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हैं, जबकि थ्योरी परीक्षाओं का आयोजन अगले महीने की 15 तारीख से होना है. इस परीक्षा में 35 लाख से अधिक छात्र भाग ले रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 23 mins
CBSE Admit Card 2023: सीबीएसई के कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा एडमिट कार्ड पर जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट 
नई दिल्ली:

CBSE Admit Card 2023 Class 10th, 12th: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE ) की क्लास 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हैं, जबकि थ्योरी परीक्षाओं (theory examinations) का आयोजन अगले महीने की 15 तारीख से होना है. 15 फरवरी से होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है. सीबीएसई के अब तक ट्रेंड के हिसाब से बोर्ड बहुत ही जल्द कक्षा 10वीं और 12वीं छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. सीबीएसई एडमिट कार्ड बोर्ड (CBSE Admit Card) की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और parikshasangam.cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा. छात्रों को एडमिट कार्ड अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त होगा, जबकि प्राइवेट स्कूल के छात्र एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Exam) एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की टाइमिंग, विषय आदि का डिटेल होगा. 

Pariksha Pe Charcha 2023: आज होगी परीक्षा पे चर्चा, पीएम मोदी सुबह 11 बजे बच्चों से होंगे रूबरू

सीबीएसई ने हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल (class 10th, 12th board exams schedule) जारी किया है. इसके मुताबिक सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. कक्षा 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 21 मार्च को जबकि कक्षा 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल समाप्त होगी. फिलहाल सीबीएसई बोर्ड के छात्र प्रैक्टिकल परीक्षाएं दे रहे हैं. 

Advertisement

IBPS SO Prelims Result 2023: आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स के स्कोरकार्ड जारी, मुख्य परीक्षा इस तारीख को 

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं (CBSE practical exams) 14 फरवरी को समाप्त होंगी, यानी बोर्ड परीक्षा से ठीक एक दिन पहले. ऐसे में छात्रों को सीबीएसई बोर्ड एडमिट कार्ड का इंतजार है. एडमिट कार्ड रिलीज डेट के संबंध में बोर्ड ने अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट में एडमिट कार्ड के जनवरी माह में जारी होने की बात कही जा रही है. 

Advertisement

Pariksha Pe Charcha 2023: 'परीक्षा पे चर्चा' की घड़ियां नजदीक, 38 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन, पीएम मोदी के लिए आए 20 लाख सवाल

Advertisement

CBSE Board Exam 2023: एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें 

1.सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, 'मुख्य वेबसाइट' पर क्लिक करें और आपको बोर्ड के मुख्य पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा.

3.अब, सीबीएसई कक्षा 10 या 12 के एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

4.एक नया टैब खुलेगा, अपनी साख जैसे रोल नंबर, स्कूल कोड आदि दर्ज कर लें.

5.सबमिट करने के बाद, आपका प्रवेश पत्र प्रदर्शित हो जाएगा.

6.अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
उत्तराखंड में भारी बारिश से जगह-जगह पानी, कई रास्ते बंद