CBSE 2024 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी, ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल 

CBSE 2024 Date Sheet: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट के बीच सीआईएससीई बोर्ड (CISCE) ने भी आईसीएसई कक्षा 10वीं और आईएससी कक्षा 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
CBSE 2024 बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी
नई दिल्ली:

CBSE Class 10th, 12th Exam Date Sheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से शुरू होने वाली हैं. हालांकि बोर्ड ने अब तक आगामी बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी नहीं की है. सीबीएसई जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं के लिए विस्तृत विषयवार टाइम टेबल घोषित करेगा. चुंकि सीबीएसई की संभावना तो यह भी जताई जा रही है कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट 2024 आज, 12 दिसंबर को जारी कर सकता है. बोर्ड द्वारा जारी किए जाने के बाद छात्र विस्तृत टाइम-टेबल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbsc.gov.in या cbse.nic.in पर देख और डाउनलोड कर सकेंगे. 

CBSE Board Exam 2024: कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 को लेकर सीबीएसई बोर्ड के कुछ बड़े ऐलान

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 

सीबीएसई के आधिकारिक घोषणा के मुताबिक सीबीएसई कक्षा 10वीं और सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही दिन शुरू होंगी, लेकिन खत्म अलग-अलग तारीख पर. हालांकि सीबीएसई ने कहा है कि ये बोर्ड परीक्षाएं 55 दिन चलेंगी, ऐसे में उम्मीद है कि 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 10 अप्रैल 2024 तक खत्म होंगी. बोर्ड परीक्षा के खत्म होने के लगभग दो तीन महीने बाद सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. उम्मीद है कि बोर्ड अपने पिछले ट्रेंड को फॉलो करते हुए दोनों कक्षाओं के नतीजे एक ही दिन घोषित करेगा. 

CBSE बोर्ड ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का सिलेबस ही नहीं Internal Assessment क्राइटेरिया भी हिन्दी में किया अपलोड, लिस्ट यहां देखें

Advertisement

सीबीएसई सैंपल पेपर

बोर्ड पहले ही सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर जारी कर चुका है. कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in से सैंपल क्यूश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement

आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं की डेटशीट

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट के बीच काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई कक्षा 10वीं और आईएससी कक्षा 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. सीआईएससीई 10वीं, 12वीं की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट cisceboard.org पर उपलब्ध है, जिसे स्टूडेंट डाउनलोड कर सकते हैं. शेड्यूल के मुताबिक आईसीएसई की परीक्षाएं 21 फरवरी से जबकि आईएससी की परीक्षाएं 12 फरवरी 2024 से शुरू होंगी. आईसीएसई और आईएससी परीक्षा परिणाम की घोषणा मई में की जाएगी.

Advertisement

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2024 ऐसे करें डाउनलोड | How to download CBSE Board Exam Datesheet 2024

  • सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • इसके बाद मेन वेबसाइट पर क्लिक करें. 

  • फिर लेटेस्ट सेक्शन के तहत सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा डेटसीट 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • अंत में डेटशीट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें.

CBSE Date Sheet 2024: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख, टाइमिंग पर जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

Featured Video Of The Day
Delhi में ज़हरीली हवा और ख़राब होते AQI के बाद Grap-3 की पांबदियां लागू | Des Ki Baat
Topics mentioned in this article