सीबीएसई 12वीं मेजर विषयों की परीक्षाएं आज से शुरू, छात्र रखें इन बातों का ध्यान

CBSE 12th Term 1 Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12वीं की मेजर विषयों की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. जो कि 22 दिसंबर तक चलने वाली हैं. ये परीक्षाएं ओएमआर शीट पर होंगी और ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल छात्रों से पूछे जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आज से शुरू हो रही हैं सीबीएसई 12वीं की टर्म 1 परीक्षाएं
नई दिल्ली:

CBSE 12th Term 1 Exams: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा 12वीं की मेजर विषयों की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. जो कि 22 दिसंबर तक चलने वाली हैं. ये परीक्षाएं ओएमआर शीट पर होंगी और ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल छात्रों से पूछे जाएंगे. कक्षा 12वीं की मेजर विषयों की परीक्षाएं सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1 बजे समाप्त होगी. CBSE की ओर से इन परीक्षाओं के जुड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. जो छात्र ये परीक्षा देने वाले हैं. वो एक बार इन दिशा-निर्देशों के अच्छे से पढ़ लें. ताकि परीक्षा देते हुए उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो.

CBSE की परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश

1. छात्रों को परीक्षा के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.

2.परीक्षा केंद्र में आनेवाले हर छात्र को मास्क पहनना होगा और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा.

3.छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा. दरअसल पहले इस अवधि को 15 मिनट रखा गया था. लेकिन इसे अब बढ़ा दिया गया है.

3.छात्रों को ओएमआर शीट पर अपना नाम, पिता का नाम, सीबीएसई टर्म 1 बोर्ड परीक्षा रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, परीक्षा केंद्र संख्या, विषय कोड, स्कूल का कोड जैसी जानकारी भरनी होगी. इन जानकारियों को एकदम सही भरें.

CBSE 12th Term 1 Exam Date sheet -

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अपनी वेबसाइट पर 12 वीं कक्षा की डेटशीट को अपलोड कर रखा है. आइए नजर डालते हैं कि किस दिन कौन सा एग्जाम है.
1 दिसंबर - सोशियोलॉजी
3 दिसंबर - इंग्लिश
6 दिसंबर - गणित
7 दिसंबर - फिजिकल एजुकेशन
8 दिसंबर - बिजनेस स्टडीज
9 दिसंबर - ज्योग्राफी
10 दिसंबर - फिजिक्स
11 दिसंबर - साइकोलॉजी
13 दिसंबर - अकाउंटेंसी
14 दिसंबर : केमिस्ट्री
15 दिसंबर - इकोनॉमिक्स
16 दिसंबर - हिंदी
17 दिसंबर - पॉलिटिकल साइंस
18 दिसंबर - बायोलॉजी
20 दिसंबर - हिस्ट्री
21 दिसंबर - कंप्यूटर साइंस / इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस
22 दिसंबर - होम साइंस

गौरतलब है कि CBSE द्वारा दो टर्म में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है. जो कि टर्म 1 परीक्षा और टर्म 2 परीक्षा है. टर्म 1 परीक्षा में पाठ्यक्रम का 50 प्रतिशत हिस्सा कवर किया जाएगा. जबकि शेष पाठ्यक्रम टर्म 2 परीक्षा में कवर किया जाएगा. जो मार्च  व अप्रैल में आयोजित किया जाएगी.
 

Featured Video Of The Day
Ramleela Controversy: HC ने रोकी 100 साल पुरानी रामलीला SC से मीली हरी झंडी