आज से शुरू हो रही हैं CBSE 12वीं टर्म 1 परीक्षा, छात्रों को करना होगा इन गाइडलाइंस का पालन

CBSE Term-1 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की टर्म-1 बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. सीबीएसई की 12वीं कक्षा की आज इंटर प्रेन्योरशिप और ब्यूटी व वेलनेस विषय की परीक्षा है.

Advertisement
Read Time: 10 mins
C
नई दिल्ली:

CBSE Term-1 Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की टर्म-1 बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. सीबीएसई की 12वीं कक्षा की आज इंटर प्रेन्योरशिप और ब्यूटी व वेलनेस विषय की परीक्षा है. ये परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप है और छात्रों को मल्टिपल च्वाइस क्वेश्चन दिए जाएंगे. उन्हें सही जवाब को चुनना होगा. ये परीक्षा OMR शीट (ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन) पर दी जाएगी. वहीं 10 वीं कक्षा की टर्म-1 बोर्ड परीक्षा (CBSE 10 Class First Term Exam 2021) कल से यानी 17 नवंबर से शुरू हो रही है और पहली परीक्षा पेंटिंग की होगी.

CBSE टर्म 1 की परीक्षा का ये होगा पैटर्न 

1.परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले छात्रों को अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. 

2.10वीं और 12वीं की टर्म-1 बोर्ड परीक्षाएं (Term-1 Board Exams of 10th and 12th) में बैठने वाले छात्रों को पेपर शुरू होने से पहले 20 मिनट का समय दिया जाएगा. इस समय के दौरान वो पूरे पेपर को अच्छे से पढ़ सकेंगे.

3.हर सवाल के चार उत्तर दिए गए होंगे, जिसमें से छात्र को सही उत्तर को चुनना होगा और उसे OMR शीट पर भरना होगा.

4.परीक्षा की कुल अवधि 90 मिनट की होगी.

5.छात्रों को हर सवाल के जवाब देने होंगे. छात्र को अगर किसी सवाल का उत्तर नहीं आता है. तो भी उसे एक विकल्प चुनना ही होगा.

6.इस परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है. यानी किसी सवाल का उत्तर अगर आप गलत देते हैं. तो आपके अंक नहीं काटे जाएंगे.

करना होगा कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन (Guidelines)

परीक्षा में बैठने वाले हर छात्र को कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. परीक्षा देते समय मास्क लगाकर ही रखना होगा. छात्र अपने साथ सैनिटाइजर भी रख सकते हैं. परीक्षा केंद्र में सामाजिक दूरी का पालन हो सके इसके लिए भी खासा इंतजाम किए गए हैं और एक केंद्र पर केवल 350 छात्र ही एग्जाम दें सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Old Age Schools: बुजुर्गों को पढ़ा रहे बच्चे...Jharkhand के Tribal Region में बदलाव की हवा