CBSE 12th Result 2022: त्रिवेंद्रम रीजन पास प्रतिशत में रहा सबसे आगे वहीं प्रयागराज सबसे पीछे

CBSE Board Result 2022: इस साल, सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 2022 में 33,432 छात्रों ने 95% और इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 1.34 लाख छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
त्रिवेंद्रम रीजन पास प्रतिशत में रहा सबसे आगे वहीं प्रयागराज सबसे पीछे

CBSE 12th Result 2022 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आज 22 जुलाई 2022 को सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम 2022 घोषित कर दिया है. इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड का कुल पास प्रतिशत 92.71% रहा. छात्र सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 की मार्कशीट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या डिजिलॉकर ऐप से डाउनलोड कर सकते हैं. 16 क्षेत्रों में से, त्रिवेंद्रम, केरल ने सबसे अधिक 98.83% पास प्रतिशत दर्ज किया है, इसके बाद बेंगलुरु और चेन्नई ने अपनी जगह बनाई है.

Cbse 12th result 2022: फाइनल रिजल्ट में टर्म 1 और 2 को कितना मिला weightage, यहां देखें 

इस वर्ष के सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट 2022 में पिछले वर्ष की तुलना में 6.66% उत्तीर्ण प्रतिशत की गिरावट देखी गई. बोर्ड कक्षा ने पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.37% दर्ज किया था. इस वर्ष, सीबीएसई कक्षा 12 परीक्षा 2022 में कुल 33,432 छात्रों ने 95% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 1,34,797 छात्रों ने 90% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं. सीबीएसई परिणाम 2022 के अनुसार, 67,743 छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होना पड़ेगा. सीबीएसई बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 12वीं की टर्म 1 परीक्षा को 30% और टर्म 2 को 70% वेटेज दिया है.

CBSE 12th Result 2022: 12वीं, टर्म 2 का रिजल्ट digilocker, cbseresults.nic.in पर ऐसे देखें 

CBSE 12th Result 2022: रीजन वाइज 

16 क्षेत्रों में से, त्रिवेंद्रम, केरल ने सबसे अधिक 98.83% पास प्रतिशत दर्ज किया है, इसके बाद बेंगलुरु और चेन्नई ने जगह बनाई है.

Advertisement

क्षेत्र का नाम पास प्रतिशत
1 त्रिवेंद्रम 98.83%
2 बेंगलुरु 98.16%
3 चेन्नई 97.79%
4 दिल्ली पूर्व 96.29%
5 दिल्ली पश्चिम 96.29%
6 अजमेर 96.01%
7 चंडीगढ़ 95.98%
8 पंचकुला 94.08%
9 गुवाहाटी 92.06%
10 पटना 91.20%
11 भोपाल 90.74%
12 पुणे 90.48%
13 भुवनेश्वर 90.37%
14 नोएडा 90.27%
15 देहरादून 85.39%
16 प्रयागराज 83.71%

Advertisement

JEE Main 2022: सत्र 2 की स्थगित परीक्षा अब 25 जुलाई से, JEE Main के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड

Advertisement

CBSE 12th Result 2022: दिल्ली-क्षेत्र का ओवरऑल प्रदर्शन 

इस वर्ष दिल्ली-रीजन में पास प्रतिशत 96.29 फीसदी दर्ज किया गया है. दिल्ली रीजन के ओवरऑल प्रदर्शन में भी पिछले साल (99.84%) की तुलना में गिरावट देखी गई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida Sector 32 Dumping Yard Fire से मचा हड़कंप! कैसे लगी आग जिसे Fire Fighters नहीं कर पा रहे काबू