CBSE बोर्ड की 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

CBSE 10th Compartment Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CBSE बोर्ड की 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट
नई दिल्ली:

CBSE 10th Compartment Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दे चुके छात्रों का बोर्ड रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो गया है. सीबीएसई ने कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा (CBSE class 10th compartment exam result) का रिजल्ट आज, 9 सितंबर 2022 को घोषित कर दिया है. बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर बोर्ड रिजल्ट जारी किए हैं. बोर्ड रिजल्ट को चेक और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का इंस्तेमाल करना होगा. CBSE Board की कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से 29 अगस्त 2022 तक हुई थी. बता दें कि सीबीएसई ने यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की थी, जो बोर्ड परीक्षा में कुछ अंकों से पिछड़े गए हैं.

CUET 2022: सीयूईटी यूजी आंसर-की जारी, चैलेंज का मौका इस तारीख तक 

रिजल्ट इन वेबसाइट से चेक करें

cbse.gov.in 

cbseresults.nic.in

सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट (CBSE 10th compartment result) के साथ ही बोर्ड ने स्कोरकार्ड भी जारी किया है. कक्षा 10वीं के अंकों में सुधार या बढ़ोतरी के लिए जिन छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा दी है, वो अपना स्कोरकार्ड सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

बता दें कि सीबीएसई ने पहली बार कक्षा 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की मार्कशीट के साथ ही पासिंग सर्टिफिकेट भी जारी किया है. CBSE ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि 10वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा पास करने वाले छात्रों की मार्कशीट कम पासिंग सर्टिफिकेट आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही डिजिलॉकर (DigiLocker) पर भी उपलब्ध रहेगी. 

Advertisement

MHT CET Result 2022: MHT CET आंसर-की को लेकर जारी हुई महत्वपूर्ण नोटिस, रिजल्ट इस तारीख को  

Advertisement

सीबीएसई अंकों के सत्यापन की प्रक्रिया भी शुरू करेगा, ऑनलाइन अंक सत्यापन विंडो 12 सितंबर को खोली जाएगी. सीबीएसई ने पहले 22 जुलाई को कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2022 घोषित किया था. इस साल कुल 94.40 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की है. 

Advertisement

CBSE 10th Compartment Result 2022: रिजल्ट ऐसे करें चेक

1.सबसे पहले छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, "सीबीएसई कक्षा 10 कम्पार्टमेंट रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें.

3.अपना रोल नंबर, 5 अंकों का स्कूल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

4.विवरण जमा करें और सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.स्कोरकार्ड पीडीएफ डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें. 

ICAI CA November 2022: नवंबर सत्र के लिए सीए परीक्षा फॉर्म भरने का आखिरी मौका, जल्दी करें

महारानी एलिजाबेथ II का हुआ निधन, पूर्व मिस इंग्लैंड बोलीं-'महिला होकर लीडरशिप स्किल दिखाया...'

Featured Video Of The Day
Punjab News: Mohali में कैसे ढही 4 मंजिला इमारत? वीडियो आया सामने
Topics mentioned in this article